21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिद्धार्थ शुक्ला के परिवारवालों ने बयान जारी कर प्रशंसकों से की ये खास अपील, शहनाज गिल ने भी किया शेयर

अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) के निधन को 4 महीने बीत चुके हैं. अब उनके परिवारवालों ने एक बयान जारी कर सभी से एक खास अनुरोध किया है.

अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) के निधन को 4 महीने बीत चुके हैं. अब उनके परिवारवालों ने एक बयान जारी कर सभी से एक खास अनुरोध किया है. जब भी एक्टर का जिक्र होता है उनकी प्रशंसकों की आंखें नम हो जाती है. उनके वीडियोज अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं. इस बयान को उनकी खास दोस्त शहनाज गिल ने भी शेयर किया है जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.

प्रशंसकों से की ये अपील

बयान में कहा गया है, “सिद्धार्थ के सभी शुभचिंतकों के लिए. हम एक परिवार के रूप में, अनुरोध के साथ आते हैं, जिसकी हमें उम्मीद है कि हर कोई सम्मान करेगा. सिद्धार्थ आगे बढ़ गया है और अब वह अपने लिए निर्णय नहीं ले सकता है, लेकिन वह अभी भी हमारे जीवन और हमारी यादों का एक अभिन्न अंग है और हम उसकी इच्छाओं की रक्षा के लिए हैं. हम सभी से अनुरोध करते हैं जो किसी भी प्रोजेक्ट में सिद्धार्थ के नाम और/या चेहरे का इस्तेमाल करना चाहते हैं, कृपया हमसे संपर्क करें.

Undefined
सिद्धार्थ शुक्ला के परिवारवालों ने बयान जारी कर प्रशंसकों से की ये खास अपील, शहनाज गिल ने भी किया शेयर 2
हम सिद्धार्थ की पसंद जानते थे

बयान में आगे कहा गया है कि, हम सिद्धार्थ की पसंद जानते थे, हमें पता था कि वह क्या चाहता है और उसके लिए हमारे फैसले इन सब को ध्यान में रखते हुए होंगे. और अगर ऐसी कोई प्रोजेक्ट्स थीं जिनसे वह खुश नहीं थे, तो हमें यकीन है कि वह उन्हें रिलीज़ नहीं करना चाहेंगे. जब वह हमारे साथ थे तो जो कुछ भी जारी नहीं हुआ, उसमें उनकी सहमति का इरादा नहीं था. तो चलिए उनकी इच्छाओं को ध्यान में रखते हैं और उन्हें प्यार से, सम्मान के साथ, प्यारी यादों के साथ याद करते हैं, जिन्हें उन्होंने हमें छोड़ दिया….”

ट्रिब्यूट देंगी शहनाज गिल

इस वीकेंड पर रियलिटी शो के 15वें सीजन के ग्रैंड फिनाले में सिद्धार्थ की कथित गर्लफ्रेंड और एक्स कंटेस्टेंट शहनाज गिल उन्हें खास ट्रिब्यूट देंगी. सिद्धार्थ और शहनाज सीजन 13 में घर में रहने के दौरान बिग बॉस में मिले थे. सिद्धार्थ ने आखिरकार सीजन जीत लिया जबकि शहनाज दूसरी रनर-अप रहीं थीं. कलर्स टीवी द्वारा इंस्टाग्राम पर साझा किए गए बिग बॉस 15 के ग्रैंड फिनाले का एक प्रोमो उन पलों के असेंबल के साथ खुलता है, जिन्हें दोनों ने बिग बॉस 13 में साझा किया था.

Also Read: Mr and Mrs Mahi poster: क्रिकेट की प्रैक्टिस कर रहीं जान्हवी कपूर, दिनेश कार्तिक की भी दिखी झलक इस दिन होगा बिग बॉस 15 का फिनाले

बिग बॉस 15 का फिनाले इस वीकेंड 29 और 30 जनवरी को रात 8 बजे प्रसारित होगा. बताया जा रहा है कि ग्रैंड फिनाले एक स्टार-स्टडेड इवेंट है जिसमें कई अन्य मेहमान मौजूद होंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीजन के सभी एलिमिनेटेड कंटेस्टेंट भी नजर आएंगे. आज टॉप 5 कंटेस्टेंट के नामों का खुलासा होगा.

पिछले साल 2 सितंबर को हुआ था निधन

गौरतलब है कि, सिद्धार्थ शुक्ला का 02 सितंबर, 2021 को मुंबई में निधन हो गया. सिद्धार्थ ने टीवी शो ‘बाबुल का आंगन छूटे ना’ से अभिनय की शुरुआत की थी और ‘झलक दिखला जा 6’, ‘फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी 7’ और ‘बिग बॉस 13’ सहित कई अन्य शो और रियलिटी शो किए . उन्होंने 2014 में ‘हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें