TikTok Trending Videos In Lockdown: कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए पीएम मोदी ने पूरे देश को लॉकडाउन कर दिया है. इस दौरान बॉलीवुड सेलेब्स अपने-अपने घरों में कैद है और टाइमपास के लिए टिक टॉक वीडियो बना रहे है. ये वीडियोज फैंस को भी काफी पसंद आ रहे है. चलिए आपको बताते है लॉकडाउन में इन सितारों के वायरल हो रहे टिक टॉक वीडियो.
शिल्पा शेट्टी
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के मजेदार टिक टॉक वीडियो फैन्स को बेहद पसंद आते हैं. कभी- कभी इसमें इनका साथ पति राज कुंद्रा भी करते है. एक्ट्रेस के हाल ही में 16 मिलियन टिक टॉक फॉलोअर्स हुए हैं. इस टिक टॉक वीडियो में वो अल्का और अभिजीत के गाने 'सो रब दी' पर रोमांटिक टिकटॉक वीडियो बना रही हैं. कैरेक्टर में डूबी शिल्पा रोमांटिक मूड में रहती हैं कि तभी अचानक वीडियो में गलत फिल्टर लग जाता है और उनकी चीखें निकल जाती हैं. दरअसल ये एक फनी वीडियो ही है जिसे शिल्पा ने फैंस को हंसाने के लिए बनाया है.
उर्वशी रौतेला
बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने एक टिक टॉक वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. इस वीडियो में एक्ट्रेस ब्लैक आउटफिट पहनकर रैंप वॉक करती नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस ने एक बार फिर अपने बोल्ड अंदाज से फैन्स को अपना दीवाना बना दिया है. उर्वशी रौतेला का ये वीडियो टिक टॉक पर काफी पसंद किया जा रहा है.
जरीन खान
हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस जरीन खान भी टिकटॉक से जुड़ी हैं. टिकटॉक पर डेब्यू करते ही जरीना खान की वीडियो वायरल होनी शुरू हो गई. जरीन खान ने टिकटॉक पर वीडियो शेयर की है जिसमें वो कहती नजर आ रही हैं कि उन्हें बिल्कुल भी शर्म नहीं है. साथ ही वो ये भी कहती दिख रही हैं कि अगर किसी को उनकी शर्म मिले तो उसे लौटाने की जरूरत नहीं है.
शहनाज गिल
बिग बॉस 13 कंटेस्टेंट शहनाज गिल लॉकडाउन के बाद से लगातार टिक टॉक वीडियो बनाकर लोगों से घर में रहने की अपील कर रही हैं. अब उन्होंने लॉकडाउन का पालन नहीं करने को अलग अंदाज मे समझाने की कोशिश की है. उनका ये मजेदार वीडियो लोगों को बेहद पसंद आ रहा है. उनके इस वीडियो पर लाखों की संख्या में लाइक्स आ चुके हैं.
रितेश देशमुख
बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख और उनकी वाइफ जिनेलिया भी टिक टॉक के दिवाने हैं. रितेश भी लॉकडाउन के वजह से मिले खाली वक्त में टिक टॉक पर जमकर टाइमपास कर रहे हैं. रितेश और जिनेलिया का ‘लव इन लॉकडाउन’ वीडियो काफी पंसद किया गया है.
गौहर खान
अभिनेत्री गौहर खान एक एक टिकटॉक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वह अपनी मां को बता रही हैं कि किचन में उन्हें क्या-क्या आता है. उनका जवाब सुनकर आप भी चकरा जायेंगे. दरअसल उन्हें किचन में पसीना आता है, आलस आता है और चक्कर भी....