16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

“ये लोग बाबाओं के पास पाप धुलने जाते हैं”, बागेश्वर बाबा की पदयात्रा में शामिल होने पर ट्रोल हुईं शिल्पा शेट्टी

Shilpa Shetty Trolls: वृंदावन पदयात्रा में शामिल होने पर शिल्पा शेट्टी को ट्रोल किया गया है, जिस पर पति राज कुंद्रा ने तीखा जवाब दिया. दोनों 60 करोड़ की कथित धोखाधड़ी मामले को लेकर पहले से चर्चा में हैं, इसलिए उनकी यात्रा को लेकर सोशल मीडिया पर यूजर्स सवाल उठा रहे हैं. पढे़ं पूरी खबर…

Shilpa Shetty Trolls: बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी हाल ही में बाबा बागेश्वर की पदयात्रा में शामिल हुईं थी, जिसके बाद सोशल मीडिया पर उन्हें खूब ट्रोल किया जा रहा है. कई यूजर्स ने इसे उनकी “इमेज सुधारने की कोशिश” बताया और जमकर ट्रोल भी किया. लेकिन इसबार ट्रोल्स को जवाब देने के लिए खुद उनके पति राज कुंद्रा सामने आए. शिल्पा और राज इन दिनों 60 करोड़ की कथित धोखाधड़ी के केस को लेकर सुर्खियों में हैं, जिसकी सुनवाई कोर्ट में चल रही है. ऐसे में यात्रा में उनकी मौजूदगी को लेकर तमाम तरह की बातें होने लगीं.

“पाप धोने आए हैं”

दरअसल, एक सोशल मीडिया यूजर ने राजपाल यादव, शिल्पा शेट्टी, एकता कपूर, शिखर धवन और अन्य सेलेब्रिटीज की तस्वीरें शेयर करते हुए दावा किया कि “ये सारे लोग किसी न किसी केस में फंसे हुए हैं और अब बाबाओं की शरण में जा रहे हैं.” पोस्ट में शिल्पा पर लगे धोखाधड़ी के आरोपों और राज कुंद्रा के पुराने विवादों का जिक्र भी किया गया. यूजर ने यहां तक लिख दिया कि “भीड़ देखकर ये लोग अपने पाप धोने आए हैं.”

राज कुंद्रा ने दिया जवाब

ये बातें पढ़कर राज कुंद्रा भड़क उठे और एक्स पर लंबा जवाब लिख दिया. उन्होंने कहा कि कुछ लोग बिना तथ्य समझे बस चिल्लाने और ट्रोलिंग के जरिए ध्यान खींचना चाहते हैं. राज ने साफ कहा कि “आरोप लगना, दोषी ठहराए जाने जैसा नहीं होता और हेडलाइन्स कोर्ट का फैसला नहीं होतीं.” उन्होंने आगे लिखा कि कुछ लोग अपनी आस्था में सुकून ढूंढते हैं, तो कुछ दूसरों को नीचा दिखाकर खुशी ढूंढते हैं.

राज कुंद्रा ने दी सफाई

राज का कहना था कि अगर किसी आध्यात्मिक आयोजन में शामिल होना लोगों को परेशान कर रहा है, तो दिक्कत शिल्पा या उनके साथ खड़े लोगों में नहीं, बल्कि उन ट्रोल्स की सोच में है. उन्होंने भरोसा जताया कि कानून अपना काम करेगा और सच्चाई सामने आएगी.

ALSO READ: Rahu Ketu Teaser Out: “राहू-केतू” बनकर गांववालों की नैय्या डूबोने आए दो दोस्त, इंटरनेट पर बवाल मचा रही वरुण-पुलकित की जोड़ी

Aniket Kumar
Aniket Kumar
अनिकेत बीते 4 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. राजस्थान पत्रिका और न्यूजट्रैक जैसे मीडिया संस्थान के साथ काम करने का अनुभव. हाईपरलोकल और राजनीति की खबरों से अधिक जुड़ाव. वर्तमान में प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel