16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bigg Boss 19: ‘एक हफ्ते का बॉयफ्रेंड ऑफर’ पर मची बहस, गौरव खन्ना का फरहाना पर पर्सनल वार

Bigg Boss 19 के Open Mic नाइट में गौरव खन्ना ने फरहाना भट्ट पर पर्सनल टिप्पणी की, कहा कि फरहाना ऑफर देती हैं कि ‘एक हफ्ते का बॉयफ्रेंड बनेगा क्या?’ इस बात पर बड़ा विवाद हो गया.

Bigg Boss 19: बिग बाॅस 19 के लेटेस्ट एपिसोड ने एक बार फिर दर्शकों के सामने ड्रामा और विवाद का नया मोड़ पेश किया. जैसे-जैसे ग्रैंड फिनाले करीब आ रहा है, शो ने कंटेस्टेंट्स के लिए ओपन-माइक नाइट का आयोजन किया, जिसमें गायक अमाल मलिक, अभिनेता गौरव खन्ना, प्रणीत मोरे, तान्या मित्तल, फरहाना भट्ट और मालती चाहर ने हिस्सा लिया. इस दौरान काॅमेडियंस कुल्लु, सुमाएरा शेख और गुरलीन पन्नू ने हंसी का तड़का लगाया. हालांकि इसी बीच गौरव ने फरहाना पर कुछ ऐसा कह दिया कि घर में बड़ा विवाद हो गया.

गौरव खन्ना का फरहाना पर पर्सनल वार

इस नाइट में सबसे ज्यादा चर्चा गौरव खन्ना के रोस्ट से हुई. गौरव ने अपनी तीखी टिप्पणियों के जरिए फरहाना के बारे में मजाक किया, जिससे विवाद खड़ा हो गया. उन्होंने कहा कि फरहाना चीजों को अलग नजरिए से देखती हैं और हर मौके पर अन्य कंटेस्टेंट्स को नौकरी का ऑफर देने की कोशिश करती हैं. गौरव ने उदाहरण देते हुए बताया कि शो की शुरुआत में उनके एक दोस्त अभिशेक बजाज को फरहाना ने ”एक हफ्ते के लिए बॉयफ्रेंड बनने” का ऑफर दिया था, जिसे बाद में बसीर अली को ट्रांसफर कर दिया गया.

सोशल मीडिया पर फैंस ने गौरव को जमकर लताड़ा

गौरव की इस टिप्पणी के बाद सोशल मीडिया पर दर्शकों ने तीखी प्रतिक्रिया दी. कई यूजर्स ने इसे ‘कैरेक्टर एसासिनेट’ करार दिया. एक यूजर ने लिखा, “यह मजाक नहीं था, गौरव ने स्पष्ट रूप से फरहाना का अपमान किया.” दूसरे ने टिप्पणी की, “गौरव खुलेआम फरहाना की छवि पर वार कर रहे हैं. अब समझ में आता है कि उनकी पत्नी उनके साथ क्यों बच्चा नहीं चाहती.”

यह भी पढ़ें: Tanya Mittal Net Worth: जानें कितने करोड़ की संपत्ति की मालकिन हैं तान्या मित्तल, कमाई का तरीका जानकर रह जाएंगे हैरान

Pushpanjali
Pushpanjali
🎙️ जर्नलिस्ट | एंटरटेनमेंट बीट स्पेशलिस्ट 🎥 वीडियो इंटरव्यू और शॉर्ट्स क्रिएटर | रीयल-टाइम कंटेंट में माहिर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel