14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘औरत को अपने हक के लिए, अपने पति के बाद लड़ाई लड़नी…’, शिल्पा शेट्टी ने इमोशनल होकर कही ये बात, वायरल VIDEO

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने रियलिटी शो 'सुपर डांसर 4' पर फिर से वापसी कर ली हैं. शो से जुड़ा एक प्रोमो वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो काफी इमोशनल नजर आती है. वीडियो में वो कहती है आज भी, औरत को अपने हक के लिए, अपने पति के बाद लड़ाई लड़नी पड़ती है. अपने अस्तित्व के लिए, अपने बच्चों के लिए.

राज कुंद्रा के अश्लील फिल्म निर्माण के मामले में गिरफ्तारी के बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी रियलिटी शो ‘सुपर डांसर 4’ के सेट पर कुछ दिन पहले नजर आई थी. शो से काफी लंबे समय से गायब रही शिल्पा ने शो पर वापसी कर ली है. शो के कई प्रोमोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है. एक प्रोमो सामने आया है, जिसमें वो काफी इमोशनल नजर आ रही है.

दरअसल, सोनी टीवी ने अपने इंस्टाग्राम पर ‘सुपर डांसर 4’ का एक वीडियो पोस्ट किया है. वीडियो में कंटेस्टेंट अंशिका और आर्यन का परफॉरमेंस देखने के बाद शिल्पा शेट्टी काफी इंप्रेस हो जाती है. एक्ट्रेस उनके डांस की तारीफ करती है साथ ही जिसके बाद समाज में महिलाओं की स्थिति पर अपनी बात रखती है.

शिल्पा शेट्टी वीडियो में कहते नजर आती है, ‘मैं झांसी की रानी के बारे में जब भी सुनती हूं, मुझे ऐसा लगता है कि समाज का चेहरा दिखता है. क्योंकि आज भी, औरत को अपने हक के लिए, अपने पति के बाद लड़ाई लड़नी पड़ती है. अपने अस्तित्व के लिए, अपने बच्चों के लिए. ये कहानी, महिलाओं को लड़ने की शक्ति देती है और रानी लक्ष्मी बाई अपनी जिंदगी के लिए लड़ी.

Also Read: The Kapil Sharma Show के प्रोमो में इस वजह से नजर नहीं आई थी ‘भूरी’, एक्ट्रेस ने खुद किया खुलासा

आगे एक्ट्रेस कहती है, ‘झांसी की रानी वाकई में सुपरवुमन थीं. ये सच्चाई थी, ये हमारा इतिहास है और ये बात मुझे गर्व से भर देती है कि मैं एक इतनी निडर महिला के देश में जन्मी हूं.’ ये कहते हुए शिल्पा काफी इमोशनल हो जाती है. वीडियो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.

गौरतलब है कि शिल्पा शेट्टी का शो पर दोबारा से शानदार तरीके से सारे लोग स्वागत करते हैं. शो में उन्हें देखकर सब काफी खुश है. वहीं, गीता कपूर एक्ट्रेस को राखी बांधती है और कहती है कि ‘शिल्पा उनके लिए खास हैं. इस शो ने उन्हें एक बहन दी है.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें