20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Shiddat Movie Review: 90s के रोमांस को याद दिलाएगी ‘शिद्दत’, जानें कैसी है फिल्म

Shiddat Movie Review: राधिका मदान और सनी कौशल की फिल्म शिद्दत आज रिलीज हो गई है. यह फिल्म एक रोमांटिक नोट पर खुलती है. करीब दो घंटे 26 मिनट की यह 90s के जमाने के रोमांस की याद दिलाती हैं.

Shiddat Movie Review: अगर आप रोमांटिक फिल्में देखना पसंद करते है, तो आपको फिल्म शिद्दत की मोहब्बत रास आएगी. राधिका मदान और सनी कौशल की फिल्म शिद्दत आज रिलीज हो गई है. फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों ने काफी पसंद किया था. इस फिल्म में आपको 90s का रूमानी अंदाज नजर आएगा. फिल्म एक रोमांटिक नोट पर खुलती है.

फिल्म शिद्दत को देखकर कुछ वक्त के लिए आपको दिलवाले दुल्हनिया फिल्म की याद आएगी. फिल्म की कहानी की बात की जाए तो, इसमें एक लड़का एक लड़की के लिए अपनी जिंदगी बदल देता है. वह सोचता है कि वही उसकी सोलमेट है. लेकिन उसकी जर्नी समस्याओं और एकतरफा जुनून से भरी हुई है.

फिल्म में यह दिखाया गया है कि जग्गी (सनी कौशल) को कार्तिका (राधिका मदान) से एकतरफा प्यार हो जाता है, वह उसे अपनी सोलमेट मानने लगता है. जग्गी कार्तिका को इम्प्रेस करने की हर कोशिश करता है. जग्गी कार्तिका से अपने प्यार का इजहार भी करता है, लेकिन कार्तिका की शादी लंदन में फिक्स होती है. जग्गी बिना पासपोर्ट लंदन जाने के लिए निकल जाता है, लेकिन किस्मत उसका साथ नहीं देती और वह फ्रांस में पकड़ा जाता है, जहां गौतम भारतीय दूतावास में अधिकारी है. जब गौतम-जग्गी आमने-सामने होंगे तो क्या होगा?

Also Read: Bigg Boss 15: सलमान खान के शो को इस वजह से दिव्यांका त्रिपाठी ने किया रिजेक्ट, बोलीं- मेरा गुस्सा बिग बॉस…

फिल्म एनआरआई दुल्हनिया पाने के लिए देसी मुंडे का स्ट्रगल दिखाती है. वहीं फिल्म की दूसरी तरफ गौतम (मोहित रैना) और इरा (डायना पेंटी) हैं. दोनों पंजाब में शादी के बाद फ्रांस में सैटल हैं. यह लव मैरेज तीन ही महीनों में तलाक के कगार पर पहुंच गई है.

लव स्टोरी के हिसाब से फिल्म का म्यूजिक काफी एवरेज नजर आया. वहीं एक्टिंग की बात करें तो डायना पेंटी और मोहित रैना ने शानदार एक्टिंग की है. राधिका मदान लव स्टोरी में विशेष प्रभावित नहीं करतीं. वहीं सनी कौशल की एक्टिंग अच्छी है.

Also Read: Mouni Roy जल्द बॉयफ्रेंड सूरज नांबियार संग रचाएंगी शादी, एक्ट्रेस के कजिन ने किया खुलासा

Posted By Ashish Lata

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel