9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहनाज गिल क्रॉप टॉप में दिखीं बेहद बोल्‍ड, फैंस ने कमेंट में लिखा,’ आंखों में शरारत…’

shehnaz gill bold photo in white crop top bigg boss fame sana hot and stunning pic viral on internet fans says aankhon mein shararat bud: पंजाब की कैटरीना कैफ शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) अपने लेटेस्‍ट तसवीरों की वजह से सुर्खियों में रहती हैं. हाल ही वो 'बिग बॉस 13' के विनर सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) संग 'शोना शोना' (Shona Shona) सॉन्‍ग को लेकर चर्चा में थी.

Shehnaaz Gill Bold Photo : पंजाब की कैटरीना कैफ शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) अपने लेटेस्‍ट तसवीरों की वजह से सुर्खियों में रहती हैं. हाल ही वो ‘बिग बॉस 13’ के विनर सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) संग ‘शोना शोना’ (Shona Shona) सॉन्‍ग को लेकर चर्चा में थी. शहनाज गिल सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं और उनके चाहनेवालों की लिस्‍ट लंबी है. अब उनकी एक तसवीर वायरल हो रही है जिसमें एक्‍ट्रेस बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. उनका बोल्ड अंदाज फैंस को दीवाना बना रहा है.

शहनाज गिल इस तसवीर में व्‍हाइट ऑफ शोल्‍डर क्रॉप टॉप में नजर आ रही हैं. वह डेनिम जींस में नजर आ रही हैं. वह बेड पर बैठी हुई हैं. उन्‍होंने ब्‍लैक कलर का लॉन्‍ग ईंयररिंग में नजर आ रही हैं. ओपन हेयर लु‍क में शहनाज गिल बेहद ब्‍यूटीफुल लग रही हैं. उन्‍होंने इस तसवीर को शेयर करते हुए उन्‍होंने कैप्‍शन में दिल वाला इमोजी शेयर किया है. उनकी इस तसवीर को फैंस बेहद पसंद कर रहे हैं.

शहनाज गिल की तसवीर पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा,’ आप हमें भूल गई कोई बात नहीं, लेकिन हम आपको कभी नहीं भूलेंगे दिल से प्‍यार किया है.’ एक और यूजर ने लिखा,’ शहनाज हम आपके सरप्राइज वीडियो का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.’ एक और यूजर ने लिखा,’ शहनाज आप हमसे बात क्‍यों नहीं करती हमारे ट्विट्स का रिप्‍लाई क्‍यों नहीं करती.’ एक और यूजर ने लिखा,’ आंखों में शरारत नजर आ रही है.’ इस तसवीर को अबतक 299,642 व्‍यूज मिल चुके है.

बता दें कि, शहनाज और सिद्धार्थ का गाना ‘शोना-शोना’ 25 नवंबर को रिलीज हुआ था. गाने को टोनी कक्कड़ और नेहा कक्कड़ ने आवाज दी है. सॉन्ग में सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल की जोड़ी है, जिसमें जबरदस्त केमेस्ट्री देखने को मिल रही है. शोना-शोना को ‘देसी म्यूजिक फैक्ट्री नाम के यूट्यूब चैनल से अपलोड किया गया था.

Also Read: रश्मि देसाई व्‍हाइट क्रॉप टॉप में दिखीं बेहद बोल्‍ड, ‘नागिन’ एक्‍ट्रेस की अदाएं देख दीवाने हुए फैंस, Photo Viral

स्पॉटब्वॉय के रिपोर्ट के मुताबिक, शहनाज इंस्टाग्राम पर अपने एक पोस्ट के लिए काफी मोटी रकम चार्ज करती हैं. पहले शहनाज अपने एक पोस्ट के 5 लाख रुपये लेती थी, लेकिन इन दिनों उनके एक पोस्ट की फीस 8 लाख रुपये है. वहीं, शहनाज गिल बड़े ब्रैंड के लिए पोस्ट करने पर 10 लाख फीस चार्ज करती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें