14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिग बॉस का हिस्सा रह चुकीं शेफाली जरीवाला मना रही हैं अपना बर्थडे, सिर्फ इतने रुपयों के लिए किया था ‘कांटा लगा’ गाने पर डांस

shefali jariwala, shefali jariwala birthday celebration, shefali jariwala kanta laga song, kanta laga girl, shefali jariwala in bigg boss 13: 2003-04 के आस पास कांटा लगा गाने के सुपरहिट होते ही चर्चा में आने वाली शेफाली जरीवाला आज अपना 38वां जन्मदिन मना रही हैं. आपको बता दें कांटा लगा गाने ने शेफाली को रातों रात पॉपुलर बना दिया था. कांटा लगा के बाद शेफाली जरीवाला ने 'कभी आर कभी पार' और 'कांटा लगा वॉल्यूम 2' जैसे कई वीडियो सॉन्ग किए लेकिन वह इनमें अपने पहले वीडियो सॉन्ग जैसा जादू नहीं चला पाईं.

2003-04 के आस पास कांटा लगा गाने के सुपरहिट होते ही चर्चा में आने वाली शेफाली जरीवाला आज अपना 38वां जन्मदिन मना रही हैं. आपको बता दें कांटा लगा गाने ने शेफाली को रातों रात पॉपुलर बना दिया था. कांटा लगा के बाद शेफाली जरीवाला ने ‘कभी आर कभी पार’ और ‘कांटा लगा वॉल्यूम 2’ जैसे कई वीडियो सॉन्ग किए लेकिन वह इनमें अपने पहले वीडियो सॉन्ग जैसा जादू नहीं चला पाईं.

कांटा लगा गाने के लिए मिले थे सिर्फ इतने रुपये

शेफाली जरीवाला (Shefali Jariwala) ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि ‘कांटा लगा’ वीडियो सॉन्ग के उन्हें 7000 रुपये मिले थे.

बिग बॉस 13 में आई थीं नजर

शेफाली सुपरहिट रियलिटी शो बिग बॉस 13 का हिस्सा भी रह चुकी हैं. इसके अलावा साल 2018 में शेफाली ऑल्ट बालाजी की वेब सीरीज ‘बेबी कम ना’ में नजर आई थीं. आपको बता दें 2004 में रिलीज सलमान खान, अक्षय कुमार और प्रियंका चोपड़ा की सुपरहिट फिल्म मुझसे शादी करोगी में भी शेफाली कैमियो करती दिखी थीं. इस फिल्म में शेफाली बिजली के किरदार में थीं, जिन्होंने इस फिल्म में भी कांटा लगा गाने पर डांस किया था.

https://www.instagram.com/p/CHz9-iJnHac/

हाल ही में मीका सिंह के गाने में नजर आई थीं शेफाली

हाल ही में मीका सिंह के म्यूजिक वीडियो होठों पे बस में भी शेफाली नजर आई थीं. इस गाने को खुद मीका सिंह ने गाया है. इस गाने को 31 अक्टूबर को यूट्यूब पर अपलोड किया गया. जिसे लोगों ने काफी पसंद किया था. बीते दिनों मिका सिंह और शेफाली जरीवाला ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की थीं. इन तस्वीरों में कभी छुरी लिए तो कभी बेस बॉल बैट लेकर मिका सिंह को टीज करती दिखाई दे रही हैं.

सफल नहीं रही थीं पहली शादी

साल 2005 में शेफाली जरीवाला ने मीत ब्रदर्स सिंगर हरमीत गुलजार से शादी कर ली. पर दोनों की शादी टिकी नहीं , बाद में ये दोनों अलग हो गए.2012-13 में एक कॉमन फ्रेंड की मदद से शेफाली की मुलाकात टीवी एक्टर पराग त्यागी से हुई. पराग ने कपल्स डांस रियलिटी शो ‘नच बलिये 5’ में शेफाली को प्रपोज किया और शेफाली मान गई थीं. सिद्धार्थ की अच्छी दोस्त शेफाली उनके और शहनाज के रिश्ते को लेकर कहती हैं कि अगर सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल शादी कर लेते हैं तो मुझे खुशी होगी और दोनों साथ में अच्छे लगेंगे.

Posted By: Shaurya Punj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें