16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Shark Tank India Season 5: शार्क टैंक इंडिया 5 का धमाकेदार आगाज, 6 नए जज आएंगे नजर

Shark Tank India Season 5: शार्क टैंक इंडिया सीजन 5 5 जनवरी से सोनी टीवी और सोनी लिव पर शुरू होगा. नए और पुराने जजों के साथ शो में नए स्टार्टअप आइडियाज पेश होंगे. प्रोमो वायरल हो गया है और फैंस नए सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

Shark Tank India Season 5: छोटे पर्दे का मशहूर स्टार्टअप्स शो शार्क टैंक इंडिया अपने पांचवें सीजन के साथ सोनी टीवी पर वापसी कर रहा है. सोशल मीडिया पर जारी प्रोमो ने दर्शकों में उत्साह बढ़ा दिया है. नए सीजन में पुराने जजों के साथ नए जजों की एंट्री भी हुई है, जो उद्यमियों को अपने बिजनेस में निवेश के लिए प्रेरित करेंगे.

नए सीजन की खासियत

शार्क टैंक इंडिया का पहला सीजन साल 2021 में आया था और इसने 700 से ज्यादा डील्स लॉक की थीं. चार सीजन के शानदार रिस्पांस के बाद अब पांचवें सीजन में नए आइडियाज और नए जज शो में दिखेंगे. इस बार प्रोमो में सीजन-1 के जजों के साथ-साथ नए जजों को भी उद्यमियों को प्रभावित करते हुए दिखाया गया है.

नए जजों की लिस्ट

पांचवें सीजन में कुल 6 नए जज होंगे:

  • शैली मेहरोत्रा (CEO, फिक्सडर्मा इंडिया)
  • हार्दिक कोठिया (रेजाॅन सोलर के संस्थापक और प्रबंध निदेशक)
  • मोहित यादव (मिनिमलिस्ट के सह-संस्थापक)
  • वरुण अलघ (होनासा कंज्यूमर लिमिटेड के CEO और सह-संस्थापक)
  • कनिका टेकरीवाल (जेटसेटगो एविएशन की संस्थापक)
  • प्रथम मित्तल (मास्टर्स यूनियन और टेट्रा के संस्थापक)

इनके अलावा पुराने जज भी शो में मौजूद रहेंगे, जिससे पुराने फैंस को भी जुड़ाव का अनुभव होगा.

दर्शकों की प्रतिक्रिया और प्रसारण

प्रोमो के बाद फैंस शो के रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. शार्क टैंक इंडिया 5 5 जनवरी से सोनी टीवी और सोनी लिव पर प्रसारित होगा. नए सीजन की थीम “जोड़ीदार के साथ” है, मतलब इस बार कई बिजनेस आइडियाज में जोड़ी के साथ काम करने और प्रस्तुति देने पर जोर रहेगा.

शो का उद्देश्य

शार्क टैंक इंडिया का मकसद देश के स्टार्टअप्स को प्लेटफॉर्म देना और उन्हें निवेशकों से जोड़ना है. पांचवें सीजन में नए जजों के अनुभव और विशेषज्ञता से नए उद्यमियों के आइडियाज को सही दिशा मिलेगी और उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाने में मदद मिलेगी.

यह भी पढ़ें: Border 2 New Song: बॉर्डर 2 का गाना ‘घर कब आओगे’ रिलीज, अरिजीत सिंह और सोनू निगम की आवाज ने फैंस को किया इमोशनल

Pushpanjali
Pushpanjali
मेरा नाम पुष्पांजलि है और मैं पिछले दो साल से प्रभात खबर डिजिटल के साथ जुड़ी हूं. इस दौरान मैं फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी खबरों और ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. मेरा मुख्य फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, और बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स पर रहता है. मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि जटिल और तकनीकी खबरों को भी पाठकों के लिए सरल, रोचक और पठनीय अंदाज में प्रस्तुत किया जाए, ताकि वे न सिर्फ खबर को समझ सकें बल्कि उससे जुड़े भी महसूस करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel