19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Corona के खिलाफ विश्व मंच पर बोले Shahrukh, ‘अब वक्त है एक्शन करने का…’

shahrukh khan ने दुनिया भर के लोगों से कहा अब ये वक्त एक्शन लेने का है और कैसे इस कोरोनावायरस की स्थिति से निपटा जाये उसके लिए सुझाव भी दिये.

One World: Together At Home: कोरोना वायरस महामारी से लड़ रहे अग्रिम मोर्चे पर तैनात स्वास्थ्य कर्मियों की सराहना और उत्साह वर्धन करने के लिए ‘वन वर्ल्‍ड : टुगेदर एट होम’ (One World: Together at Home) 19 अप्रैल को प्रसारित किया गया. इस कॉन्‍सर्ट में नामचीन कलाकारों ने परफॉर्म किया. इसमें भारतीय सितारे शाहरुख खान और प्रियंका चोपड़ा ने भी परफॉर्म किया. इस दौरान किंग खान ने दुनिया भर के लोगों से कहा अब ये वक्त एक्शन लेने का है और कैसे इस कोरोनावायरस की स्थिति से निपटा जाये उसके लिए सुझाव भी दिये.

Also Read: One World Together at Home: लेडी गागा, प्रियंका चोपड़ा, शाहरुख सहित एक मंच पर होंगे ये सितारे, यहां देख पायेंगे LIVE Concert

शाहरुख खान ने कहा, भारत हमारे इतिहास में अपनी सबसे बड़ी चुनौतियों में से एक का सामना कर रहा है. एक अरब से अधिक नागरिकों की आबादी के बीच COVID -19 की ताकत देश पर नकारात्मक प्रभाव डाल रही है. इसके साथ ये भी कहा कि, यह दुनिया के बाकी हिस्सों को प्रभावित कर रहा है.

View this post on Instagram

WORLD'S BIGGEST MOVIE STAR 🔥🔥 India's biggest superstar, Shah Rukh Khan just expressed his & India's gratitude towards the #corona warriors! The event was watched by more than 50M+ viewers globally! @iamsrk @glblctznIN @GlblCtznImpact @who #ShahRukhKhan #SRK #TogetherAtHome

A post shared by Abhineet Bhardwaj 🤧 (@srksabhi) on

किंग खान ने आगे कहा, इस संकट से जूझने में हमें समय लगने वाला है, और इससे लड़ने के लिए एक्शन लेना बहुत जरूरी है. अभी मैं लोगों की एक टीम के साथ काम कर रहा हूं ताकि जरुरी इक्विपमेंट्स, क्वारंटाइन सेंटर, भोजन और आवश्यक चीजें मरीजों तक पहुंचा सकूं. लेकिन दुनिया भर में फैले इस महामारी को हराने के लिए दुनिया को एक साथ आना होगा.

वहीं, शाहरुख खान ने लोगों से अपील करते हुए कहा आप पता करें आप किस तरह से लोगों की इस समय मदद कर सकते है. उन्होंने कहा आप विश्व और निजी क्षेत्र के नेताओं से संपर्क कर कह सकते हैं कि वो डब्ल्यूएचओ के सॉलिडैरिटी रिस्पांस फंड में योगदान जारी रखें. इससे उन लोगों की मदद होगी जिन्हें इसकी सबसे सख्त जरूरत है. भारत आज रात हम एक दुनिया हैं आई लव यू. मजबूत रहो.

वहीं, इस शो में शाहरुख खान के अलावा बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा भी नजर आई. उन्होंने कोरोनो वायरस प्रकोप की स्थिति में शरणार्थी शिविरों के संघटन के बारे में लोगों को जागरूक किया.

इस शो में ‘वन वर्ल्‍ड : टुगेदर एट होम’ कॉन्‍सर्ट में म्‍यूजिक दुनिया की नामचीन हस्तियां एल्टन जॉन (Elton John), पॉल मेकार्टनी (Paul McCartney), टेलर स्विफ्ट (Taylor Swift), बिली इलिश (Billie Eilish) के साथ-साथ लेडी गागा ने भी परफॉर्म किया.

Divya Keshri
Divya Keshri
मैं दिव्या केशरी पिछले चार साल से अधिक समय से प्रभातखबर.कॉम में फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों पर काम कर रही हूं. मेरा फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर रहता है. मेरी कोशिश रहती है कि जटिल खबरों को भी आसान और दिलचस्प अंदाज में पेश करूं, ताकि हर पाठक उसे न सिर्फ समझ सके बल्कि उससे जुड़ भी सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel