23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Shahrukh Khan Photo: मक्का में उमराह करने पहुंचे शाहरुख खान, UAE से सुपरस्टार की तसवीरें हुई वायरल

बॉलीवुड के 'बादशाह' शाहरुख खान ने हाल ही में अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म डंकी की शूटिंग खत्म की है. अब सुपरस्टार की कुछ तसवीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, इसमें उन्हें मक्का में उमराह करते देखा जा सकता है.

बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान ने बीते दिनों ही अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म डंकी की शूटिंग खत्म की. एक्टर ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर की. अब सुपरस्टार को पवित्र शहर मक्का (Mecca) में देखा गया. यहां से एक्टर की कई सारी तसवीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं. शाहरुख इस दौरान एक अलग ही लिबाज में नजर आ रहे है. उन्होंने सफेद कुर्ता पहन रखा था. जिसके साथ एक्टर ने कोरोना की वजह से मास्क भी लगाया हुआ था. उन्होंने यहां उमराह किया.

मक्का पहुंचे शाहरुख खान

शाहरुख खान के फैन क्लब ने कई फोटोज और वीडियोज शेयर किए है. इसमें शाहरुख खान को अन्य लोगों और सेक्योरिटी से घिरे हुए देखा जा सकता है. शाहरुख खान को अलग लुक में देख कर उनके फैंस काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. एक्टर की फोटोज पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे है. एक यूजर ने लिखा, “माशाअल्लाह माशाअल्लाह, अल्लाह आपकी हर दुआ कबूल करे…इंशाअल्लाह,” जबकि दूसरे यूजर ने लिखा, “माशाअल्लाह (खूबसूरत)”


डंकी की शूटिंग हुई खत्म

शाहरुख खान ने बीते दिनों अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर सऊदी अरब में शेड्यूल रैप की घोषणा करते हुए एक वीडियो पोस्ट किया था. वीडियो में उन्हें यह कहते हुए सुना जा सकता है, “यहां सऊदी में डंकी के साथ शूटिंग शेड्यूल पूरा करने से ज्यादा खुशी कुछ नहीं है. इसलिए मैं राजू सर और बाकी कलाकारों को धन्यवाद देना चाहता हूं कि उन्होंने इसे इतना प्यारा बनाया. हमें इस तरह के शानदार जगह, अद्भुत व्यवस्था और इतना अच्छा वेलकम करने के लिए सभी को एक बहुत बड़ा शुक्रान”.

Also Read: पेटी बांध ली..? तो चलें, पठान फिल्म का नया पोस्टर आउट, एक्शन लुक में SRK को देख फैंस बोले- इंतजार नहीं…
इन फिल्मों में दिखेंगे शाहरुख खान

इस बीच, गुरुवार को शाहरुख खान ने दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम स्टारर पठान के नए पोस्टर को रिलीज किया. नए पोस्टर्स में उन्हें बंदूकों के साथ दिखाया गया. फिल्म 25 जनवरी, 2023 को रिलीज होने वाली है. वर्कफ्रंट की बात करें तो शाहरुख खान की झोली में तीन फिल्में हैं, जो अगले साल रिलीज होने वाली हैं. दीपिका पादुकोण के साथ पठान, नयनतारा के साथ जवान और तापसी पन्नू अभिनीत डंकी.

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel