21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Rise And Fall: पवन सिंह के स्टेटमेंट ने मचाया बवाल, नयनदीप को कहा- ‘साड़ी और बिंदी पहनो’

Rise And Fall: रियलिटी शो ‘राइज एंड फॉल’ का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें पवन सिंह ने नयनदीप रक्षित को साड़ी, बिंदी और काजल पहनने का सुझाव दिया. इसपर नयनदीप ने असहजता जताई और स्पष्ट किया कि उनकी पहचान को जज नहीं किया जाना चाहिए.

Rise And Fall: रियलिटी शो ‘राइज एंड फॉल’ का एक विवादित वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह और पत्रकार नयनदीप रक्षित नजर आ रहे हैं. इस क्लिप में पवन ने नयनदीप को लेकर पवन सिंह ने एक सुझाव दिया, जो देखते ही देखते इंटरनेट पर चर्चा का विषय बन गया. फैंस और दर्शक दोनों ही इस वीडियो को लेकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

पवन सिंह का अनोखा सुझाव

वीडियो में पवन सिंह नयनदीप से कह रहे हैं कि वह अपने आप को बिना दाढ़ी वाले रूप में कल्पना करें, साथ ही साड़ी, बिंदी और काजल पहनें. यह बातचीत तब हुई जब दोनों आराम कर रहे थे और पवन ने नयनदीप का चेहरे छूते हुए यह सुझाव दिया. इस दौरान नयनदीप की असहजता स्पष्ट नजर आई, जिससे पता चलता है कि वह इस मजाक या सुझाव को सहजता से नहीं ले पा रहे थे.

नयनदीप का रिस्पांस

नयनदीप ने तुरंत अपनी असहजता जताई और साफ कहा कि वह लड़की बनने में रुचि नहीं रखते. इस जवाब से यह भी पता चलता है कि नयनदीप अपनी पहचान और सीमाओं को लेकर स्पष्ट हैं. उन्होंने शो में यह भी बताया कि उनके व्यवहार और व्यक्तित्व का किसी की राय से प्रभावित होना उचित नहीं है.

नयनीदीप पर पहले भी उठे हैं सवाल

इस शो में पहले भी कई प्रतियोगियों ने नयनदीप की सेक्सुअलिटी पर सवाल उठाए हैं. नयनदीप ने बार-बार स्पष्ट किया कि वह पुरुषों में रुचि नहीं रखते. शो से पहले नयनदीप ने मीडिया को बताया कि उनके सेक्सुअल प्रेफरेंस को लेकर लोगों की राय रहती है. उन्होंने कहा,”अच्छा हो या बुरा, हर किसी को जज किया जाता है. दुनिया में कोई भी, कोई सेलिब्रिटी हो या आम आदमी, जजमेंट से मुक्त नहीं है. मैं वही हूं जो हूं, और किसी को असहज करने के अलावा मैं कुछ नहीं कर सकता.”

यह भी पढ़ें: Bhojpuri: काजल राघवानी ने खेसारी लाल यादव संग अपने रिश्ते पर तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘वो मुझसे शादी करने वाले थे’

Pushpanjali
Pushpanjali
🎙️ जर्नलिस्ट | एंटरटेनमेंट बीट स्पेशलिस्ट 🎥 वीडियो इंटरव्यू और शॉर्ट्स क्रिएटर | रीयल-टाइम कंटेंट में माहिर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel