Rise And Fall: रियलिटी शो ‘राइज एंड फॉल’ का एक विवादित वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह और पत्रकार नयनदीप रक्षित नजर आ रहे हैं. इस क्लिप में पवन ने नयनदीप को लेकर पवन सिंह ने एक सुझाव दिया, जो देखते ही देखते इंटरनेट पर चर्चा का विषय बन गया. फैंस और दर्शक दोनों ही इस वीडियो को लेकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
पवन सिंह का अनोखा सुझाव
वीडियो में पवन सिंह नयनदीप से कह रहे हैं कि वह अपने आप को बिना दाढ़ी वाले रूप में कल्पना करें, साथ ही साड़ी, बिंदी और काजल पहनें. यह बातचीत तब हुई जब दोनों आराम कर रहे थे और पवन ने नयनदीप का चेहरे छूते हुए यह सुझाव दिया. इस दौरान नयनदीप की असहजता स्पष्ट नजर आई, जिससे पता चलता है कि वह इस मजाक या सुझाव को सहजता से नहीं ले पा रहे थे.
नयनदीप का रिस्पांस
नयनदीप ने तुरंत अपनी असहजता जताई और साफ कहा कि वह लड़की बनने में रुचि नहीं रखते. इस जवाब से यह भी पता चलता है कि नयनदीप अपनी पहचान और सीमाओं को लेकर स्पष्ट हैं. उन्होंने शो में यह भी बताया कि उनके व्यवहार और व्यक्तित्व का किसी की राय से प्रभावित होना उचित नहीं है.
नयनीदीप पर पहले भी उठे हैं सवाल
इस शो में पहले भी कई प्रतियोगियों ने नयनदीप की सेक्सुअलिटी पर सवाल उठाए हैं. नयनदीप ने बार-बार स्पष्ट किया कि वह पुरुषों में रुचि नहीं रखते. शो से पहले नयनदीप ने मीडिया को बताया कि उनके सेक्सुअल प्रेफरेंस को लेकर लोगों की राय रहती है. उन्होंने कहा,”अच्छा हो या बुरा, हर किसी को जज किया जाता है. दुनिया में कोई भी, कोई सेलिब्रिटी हो या आम आदमी, जजमेंट से मुक्त नहीं है. मैं वही हूं जो हूं, और किसी को असहज करने के अलावा मैं कुछ नहीं कर सकता.”
यह भी पढ़ें: Bhojpuri: काजल राघवानी ने खेसारी लाल यादव संग अपने रिश्ते पर तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘वो मुझसे शादी करने वाले थे’

