ePaper

Rekha Comeback: क्या फिर से बड़े पर्दे पर जलवा बिखेरेंगी रेखा? इस बड़े एक्टर ने कर दिया खुलासा

17 Nov, 2025 1:16 pm
विज्ञापन
rekha bollywood actress comeback big screen

Rekha News: बॉलीवुड की एवरग्रीन रेखा एक बार फिर पर्दे पर लौटने को तैयार दिख रही हैं. मनीष मल्होत्रा और विजय वर्मा ने खुलासा किया कि रेखा अच्छे और दमदार रोल की तलाश में हैं, बस सही स्क्रिप्ट मिलते ही कमबैक तय है. पढे़ं पूरी खबर…

विज्ञापन

Rekha Comeback: बॉलीवुड की एवरग्रीन दीवा रेखा भले ही फिल्मों से दूर हों, लेकिन उनकी चमक आज भी पहले जैसी ही है. इवेंट्स में उनकी मौजूदगी हो या दोस्तों के लिए उनका सपोर्ट, रेखा हमेशा सुर्खियों में रहती हैं. लेकिन फैंस का एक ही सवाल है: रेखा आखिर कब पर्दे पर वापसी करेंगी?

मनीष मल्होत्रा फिल्म में रेखा को करना चाहते थे शामिल

अब इसी बीच रेखा के करीबी दोस्त और मशहूर डिजाइनर-प्रोड्यूसर मनीष मल्होत्रा ने खुलासा किया है कि उन्होंने अपनी फिल्म ‘गुस्ताख इश्क’ में रेखा को एक स्पेशल कैमियो देने की प्लानिंग की थी. फिल्म में विजय वर्मा, फातिमा सना शेख और नसीरुद्दीन शाह जैसे बड़े कलाकार भी हैं. हालांकि टीम को लगा कि जिस रोल के लिए रेखा को सोचा गया था, वह उनके टैलेंट के मुकाबले काफी छोटा है, इसलिए यह आइडिया आगे नहीं बढ़ाया गया.

रोल छोटा, कहानी के लिए जरूरी

विजय वर्मा ने बताया कि मनीष तो रेखा को फिल्म में लेने के लिए काफी उत्साहित थे, लेकिन डायरेक्टर विभु पुरी का मानना था कि इतने छोटे पार्ट के लिए रेखा को बुलाना ठीक नहीं होगा. विभु ने कहा कि रोल भले छोटा है, पर कहानी के लिए जरूरी है, लेकिन रेखा जैसी दिग्गज को सिर्फ आधे दिन के काम के लिए बुलाना उन्हें सही नहीं लगा. साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि रेखा और मनीष के बीच गहरा लगाव है.दिलचस्प बात यह है कि रेखा खुद भी फिर से काम करने का मन रखती हैं. विजय ने बताया कि रेखा ने उनसे मजाक-मजाक में पूछा था, “अरे, हम दोनों कब साथ काम करेंगे?” और यह भी कहा कि वह डायरेक्टर्स को उनका नाम सुझाया करें. हालांकि गुस्ताख इश्क में रेखा नहीं दिखेंगी, लेकिन मनीष मल्होत्रा पूरी तरह उम्मीद में हैं कि सही स्क्रिप्ट मिलते ही रेखा शानदार कमबैक करेंगी और फैंस भी बस इसी इंतजार में हैं.

यह भी पढ़ें: KBC 17 में मनोज बाजपेयी का चौंकाने वाला खुलासा, कहा- बिग बी के कारण मुझे ‘हार्ट अटैक’ आ जाता

यह भी पढ़ें: De De Pyaar De 2: रणवीर सिंह जैसा स्वैग और लव-ट्रायंगल का तड़का- कौन है आयाशा का आशिक मीजान जाफरी?

विज्ञापन
Aniket Kumar

लेखक के बारे में

By Aniket Kumar

अनिकेत बीते 4 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. राजस्थान पत्रिका और न्यूजट्रैक जैसे मीडिया संस्थान के साथ काम करने का अनुभव. एंटरटेनमेंट, हाईपरलोकल और राजनीति की खबरों से अधिक जुड़ाव. वर्तमान में प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें