साउथ स्टार राणा दग्गुबाती ने अपने ट्विटर हैंडल पर कई पोस्ट शेयर कर इंडिगो एयरलाइंस की आलोचना की है. एयरलाइन की कंपनी की एक जिफ तस्वीर साझा करते हुए उन्होंने लिखा, "भारत का अब तक का सबसे खराब एयरलाइन अनुभव @ IndiGo6E !! उड़ान के समय की कोई जानकारी नहीं... गुमशुदा सामान का पता नहीं चल रहा है... कर्मचारियों को कोई सुराग नहीं है, क्या यह और भी खराब हो सकता है !!"
इंडिगो एयरलाइन पर जमकर बरसे राणा राणा दग्गुबाती
अभिनेता ने यहीं चुप नहीं हुए उन्होंने लगातार एक के बाद कई ट्वीट किये. उन्होंने अपने व्यंग्यात्मक जवाबों के साथ एयरलाइन पर कटाक्ष करना जारी रखा. उन्होंने उक्त कंपनी के एक पोस्ट को रीट्वीट किया जिसमें लिखा था, "हमारे इंजीनियर जो दैनिक और बिना रुके सुरक्षित और परेशानी मुक्त उड़ानें सुनिश्चित करते हैं." उन्होंने जवाब दिया, "हो सकता है कि इंजीनियर अच्छे कर्मचारी हों, उन्हें कोई जानकारी नहीं है !! आपको कुछ उचित करने की आवश्यकता हो सकती है. एक अन्य पोस्ट पर उन्होंने लिखा, "पाने से ज्यादा स्वर्ग खोया."

कंपनी ने नहीं दी है कोई प्रतिक्रिया
राणा ने एक अन्य प्रमोशनल पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा, "ध्यान दें कि इस सेल के साथ उड़ानें किसी भी शेड्यूल पर लैंड या टेक ऑफ नहीं कर सकती हैं !! - आप सामान हैं जिसके बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं होगी." उनके ट्वीट से लग रहा है कि अभिनेता को हाल ही में एयरलाइन के साथ उड़ान भरते समय भारी समस्याओं का सामना करना पड़ा. कंपनी ने अभी तक इस मामले पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.

IFFI महोत्सव में शामिल हुए थे राणा
हालांकि इस बात की जानकारी सामने नहीं आ पाई है कि राणा दग्गुबाती के साथ यह घटना कहां हुई थी. उन्होंने हाल ही में 53वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (IFFI) के लिए गोवा का दौरा किया था. उनके अलावा IFFI के समापन समारोह में आशा पारेख, आयुष्मान खुराना, मानुषी छिल्लर, ईशा गुप्ता, आनंद राय और अन्य हस्तियों ने भी हिस्सा लिया था.
राणा दग्गुबाती की आनेवाली फिल्म
गौरतलब है कि राणा दग्गुबाती को आखिरी बार पवन कल्याण के साथ तेलुगु फिल्म भीमला नायक में देखा गया था. यह मलयालम फ्लिक, अय्यपनम कोशियुम की रीमेक थी. राणा की अगली फिल्म राणा नायडू है जो नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होगी.