18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Rajkumar Santoshi को चेक बाउंस मामले में 1 साल की सजा, दो महीने बाद और बढ़ सकती हैं मुश्किलें

Rajkumar Santoshi Cheque Bounce Case: बॉलीवुड के फेमस निर्देशक राजकुमार संतोषी की मुश्किले बढ़ती दिख रही है. निर्माता को साढ़े 22 लाख रुपए के चेक बाउंस केस मामले में कोर्ट ने 1 साल की सजा सुनाई है.

Rajkumar Santoshi Cheque Bounce Case: फिल्म निर्माता और निर्देशक राजकुमार संतोषी (Rajkumar Santoshi) की मुश्किले बढ़ती दिखाई दे रही है. कोर्ट ने राजकुमार को साढ़े 22 लाख रुपए के चेक बाउंस केस (Cheque Bounce Case) में दोषी करार देते हुए 1 साल की सजा सुनाई है. कोर्ट ने शिकायतकर्ता को दो महीने के भीतर चेक की राशि का भुगतान करने का भी आदेश दिया है, वहीं अगर वह ऐसा करने में विफल रहता है, तो उसे एक और साल की सजा होगी.

जानकारी के अनुसार बॉलीवुड फिल्म निर्माता राजकुमार संतोषी ने शिकायतकर्ता अनिल जेठानी के साथ अपने संबंधों के कारण अपने व्यवसाय के विकास के लिए एक बड़ी राशि उधार ली थी. इस संबंध में शिकायतकर्ता अनिल जेठानी को तीन अलग-अलग चेक कुल 22.50 लाख दी. जिसके बाद राजकुमार संतोषी का अनिलभाई जेठानी को दिया 5 लाख का चेक बाउंस हो गया.

शिकायतकर्ता ने अपने वकील के जरिए राजकुमार संतोषी को कानूनी नोटिस दिया. बावजूद इसके कोई जवाब नहीं आया. जिसके बाद संतोषी के खिलाफ राजकोट की एक अदालत में नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट की धारा 138 के तहत 17.5 लाख रुपये और 5 लाख रुपये की 2 अलग-अलग आपराधिक शिकायतें दर्ज की गईं. साथ ही शिकायतकर्ता विधायक ने इस मामले में हाईकोर्ट-सुप्रीम कोर्ट के फैसले पेश किए.

इसके मद्देनजर अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट एनएच वासावेलिया ने बॉलीवुड फिल्म निर्माता राजकुमार संतोषी को नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट के तहत प्रत्येक मामले में एक साल के कारावास की सजा सुनाई है और शिकायतकर्ता को मुआवजे के रूप में 60 दिनों के भीतर चेक की राशि का भुगतान करने का आदेश दिया है. ऐसा नहीं करने पर सजा कारावास को एक वर्ष और बढ़ाया जाए. राजकोट कोर्ट ने 31 मार्च 2022 को आदेश पारित किया था.

मामले में अपनी प्रतिक्रिया देते हुए, राजकुमार कहते हैं, “मैं एक सेलिब्रिटी होने की कीमत चुका रहा हूं. हम आसान लक्ष्य हैं. मुझे न्यायपालिका पर भरोसा है और हम आगे की अदालतों में अपील दायर कर रहे हैं. हमें न्याय मिलेगा.”

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel