फिल्म: रात अकेली है – द बंसल मर्डर्स
निर्देशक: हनी त्रेहान
कलाकार: नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी, चित्रांगदा सिंह, रजत कपूर, संजय कपूर, अखिलेंद्र मिश्रा, रेवती
अवधि: 2 घंटे 15 मिनट
रेटिंग: 3.5 स्टार्स
डिजिटल प्लेटफॉर्म: नेटफ्लिक्स
रिलीज डेट: 19 दिसंबर 2025
Raat Akeli Hai The Bansal Murders Movie Review: फिल्म ‘रात अकेली है – द बंसल मर्डर्स’ नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गई है. नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी, चित्रांगदा सिंह, रजत कपूर, संजय कपूर स्टारर फिल्म एक ऐसी क्राइम-ड्रामा फिल्म है जो बेहद सधी हुई गति से आगे बढ़ते हुए दर्शक के मन में गहराई तक उतर जाती है. यह फिल्म अपराध के बहाने उन अंधेरी गलियों में झांकती है, जहां सच, नैतिकता और भावनाएं आपस में टकराती नजर आती हैं.
जानें क्या है कहानी
‘रात अकेली है – द बंसल मर्डर्स’ की कहानी बंसल परिवार में घटित एक चौंकाने वाली वारदात से शुरू होती है, जहां एक रहस्यमयी हत्या पूरे परिवार को हिला कर रख देती है और कुछ लोगों की मौत हो जाती है. इस मामले की तह तक जाने की जिम्मेदारी सौंप दी जाती है इंस्पेक्टर जटिल यादव (नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी) को. शुरुआत में केस सीधा और सुलझा हुआ नजर आता है, लेकिन जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ती है, सच्चाई की कई छुपी परतें खुलने लगती हैं. एक अमीर खानदान की भव्य हवेली, उसकी मानसिकता और सालों से छिपे रहस्य धीरे-धीरे उजागर होते जाते हैं. आगे की कहानी जानने के लिए ये फिल्म देखना जरूरी है.
कलाकारों की एक्टिंग
नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी एक बार फिर अपने अभिनय से यह साबित करते हैं कि वह हर किरदार में जान फूंक देते हैं. वह एक ऐसा साधारण इंसान है, जो पेशेवर जिम्मेदारियों के साथ अपनी अंदरूनी उलझनों और निजी संघर्षों से भी लड़ रहा है.राधिका आप्टे और चित्रांगदा सिंह अपने किरदार में मजबूत छाप छोड़ती हैं. इसके अलावा संजय कपूर, रजत कपूर, अखिलेंद्र मिश्रा, प्रियंका सेतिया, दीप्ति नवल और रेवती ने अपने-अपने किरदारों को प्रभावी ढंग से निभाया है. निर्देशक हनी त्रेहान ने इस फिल्म के साथ अपने काम पर पूरी पकड़ दिखाई है.

