18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Harman Sidhu Death: पॉपुलर सिंगर हरमन सिद्धू की सड़क हादसे में मौत, महज 37 साल थी उम्र

Harman Sidhu Death: पंजाबी सिंगर हरमन सिद्धू का 37 साल की उम्र में सड़क हादसे में निधन हो गया. ‘Paper Te Pyaar’ और कई हिट गानों से मशहूर सिद्धू की अचानक मौत से म्यूजिक इंडस्ट्री और फैंस में गहरा शोक है.

Harman Sidhu Death: पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के लिए एक दुखद खबर है. प्रसिद्ध सिंगर हरमन सिद्धू का 37 साल की उम्र में एक भयानक सड़क हादसे में निधन हो गया. बताया जा रहा है कि अपने गांव लौटते समय उनकी कार मांसा-पटियाला रोड के पास एक ट्रक से टकरा गई, जिससे कार पूरी तरह कुचल गई और हरमन सिद्धू की मौके पर ही मौत हो गई. उनके अचानक निधन से परिवार और फैंस दोनों गहरे सदमे में हैं.

सिंगिंग करियर और लोकप्रियता

हरमन सिद्धू ने पंजाबी म्यूजिक में ‘Paper Te Pyaar’ जैसे हिट गानों से अपनी पहचान बनाई. मिस पूजा के साथ यह डुएट गाना तुरंत वायरल हुआ और सिद्धू को बड़ी फैन फॉलोइंग दिलाई. उनके प्रशंसक ज्यादातर Gen Z के युवा थे, जो उनके गानों के थीम से जुड़ पाते थे.

करियर की अधूरी उड़ान

सफल डुएट्स और कई सहयोगों के बाद, सिद्धू अपने करियर में एक शानदार कमबैक की तैयारी कर रहे थे. उनके परिवार के अनुसार, उन्होंने हाल ही में दो नए गानों की शूटिंग पूरी की थी, जो 2025 के अंत तक रिलीज होने वाले थे.

परिवार पर दुखों का पहाड़

हरमन सिद्धू का निजी जीवन भी दुख और प्यार से भरा था. वे अपने माता-पिता के इकलौते बेटे थे और पीछे अपनी मां, पत्नी और छोटी बेटी को छोड़ गए. परिवार का दुख और बढ़ गया, क्योंकि हाल ही में उनके पिता का भी निधन हुआ था.

ये गाने थे सुपरहिट

हरमन सिद्धू के कुछ हिट गानों में ‘Mela’, ‘Paper Ya Pyar’, ‘Kheti’, ‘Mobile’, ‘Pai Gaya Pyar’, ‘Sari Raat Parhdi’, ‘Thakevan Jattan Da’, और 2009 में रिलीज हुए एल्बम ‘Ladia’ का गाना ‘Pind’ शामिल हैं. उनके गीत आज भी फैंस के बीच याद किए जाते हैं. हरमन सिद्धू की असामयिक मौत से पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री और उनके फैंस शोक में हैं. उनका संगीत और उनका अंदाज़ हमेशा याद किया जाएगा.

Pushpanjali
Pushpanjali
मेरा नाम पुष्पांजलि है और मैं पिछले दो साल से प्रभात खबर डिजिटल के साथ जुड़ी हूं. इस दौरान मैं फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी खबरों और ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. मेरा मुख्य फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, और बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स पर रहता है. मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि जटिल और तकनीकी खबरों को भी पाठकों के लिए सरल, रोचक और पठनीय अंदाज में प्रस्तुत किया जाए, ताकि वे न सिर्फ खबर को समझ सकें बल्कि उससे जुड़े भी महसूस करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel