7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Khatron Ke Khiladi 12: प्रतीक सहजपाल ने स्टंट के दौरान रोहित शेट्टी से की बहस? एक्टर ने आरोपों पर दी सफाई

प्रतीक ने आरोपों पर चुप्पी तोड़ते हुए ट्विटर पर एक नोट साझा किया जिसमें लिखा है: "ईमानदारी से कृपया एपिसोड को अच्छे से देखें! मैंने एक बार भी रोहित सर के साथ गलत बात नहीं की, मैं वाकई उनका सम्मान करता हूं.

खतरों के खिलाड़ी 12 (Khatron Ke Khiladi 12) लगातार सुर्खियों में छाया हुआ है. पिछले एपिसोड में शो के होस्ट रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) एक स्टंट के दौरान प्रतीक सहजपाल (Pratik Sehajpal) से नाराज होते दिखे. क्योंकि प्रतीक को चोट लग सकती थी इसलिए उन्हें थोड़ा कड़ा रवैया रुख अपनाना पड़ा. इसके बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने प्रतीक पर आरोप लगाना शुरू कर दिया कि उन्होंने रोहित शेट्टी के साथ बहस की. प्रतीक ने अब अफवाहों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वो फिल्म निर्माता का सम्मान करते हैं. उन्होंने कहा कि वो आभारी हैं कि वह रोहित शेट्टी से मिल सके.

प्रतीक सहजपाल ने दी सफाई

प्रतीक ने ट्विटर पर एक नोट साझा किया जिसमें लिखा है: “ईमानदारी से कृपया एपिसोड को अच्छे से देखें! मैंने एक बार भी रोहित सर के साथ गलत बात नहीं की, मैं वाकई उनका सम्मान करता हूं और मैं भगवान का आभारी हूं कि मुझे उनसे मिलने का भी मौका मिला. जब मैंने बोला की ‘कुछ नहीं होगा मुझे कुछ कुछ’ मैं किसी और से बात कर रहा था … और यह मुझे भी गलत लग रहा था कि मैंने रोहित सर से गलत लहजे में बात की. मैं अपने जीवन में कभी ऐसा नहीं कर सकता.” उन्होंने कैप्शन में लिखा, मैं आखिरी व्यक्ति होता जो किसी का अनादर करता. सोच भी नहीं सकते…”

https://twitter.com/realsehajpal/status/1546700196343869441
जानें क्या है पूरा मामला

बता दें कि, खतरों के खिलाड़ी के हालिया एपिसोड के दौरान, चेतना पांडे और प्रतीक सहजपाल एक साथ स्टंट कर रहे थे. दोनों को लकड़े का सहारा देते हुए एकदूसरे के साथ आगे बढ़ना था. लेकिन प्रतीक बार बार वहां बंधी रस्सी को पकड़ रहे थे जिससे उन्हें चोट लग सकती थी. रोहित ने उसे वो रस्सी छोड़ने को कहा. लेकिन प्रतीक ने उसे पकड़े रखा. नियमों का पालन नहीं किये जाने की वजह से रोहित शेट्टी नाराज हो गये. जिसके बाद प्रतीक को चेतावनी भी दी गई कि स्टंट को बीच में रोका जा सकता है. बता दें कि चेतना पांडे और प्रतीक सहजपाल फैसू और तुषार के खिलाफ यह टास्क हार गए थे.

इन शो में नजर आ चुके हैं प्रतीक सहजपाल

बता दें कि, प्रतीक पहले बिग बॉस ओटीटी में दिखाई दिए और फिर उन्हें सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस 15 में देखा गया. फैंस का उन्हें भरपूर सपोर्ट मिला. यहां उनकी और निशांत की दोस्ती को पसंद किया गया. निशांत भी खतरों के खिलाड़ी में उनके साथ है. प्रतीक ने वेब शो बेबाकी (2020) में भी काम किया है और कई म्यूजिक वीडियो में भी नजर आ चुके हैं. बिग बॉस से पहले प्रतीक ने लव स्कूल और ऐस ऑफ स्पेस में हिस्सा लिया था.

Also Read: KL Rahul संग शादी की खबरों पर अथिया शेट्टी ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- मुझे उम्मीद है कि 3 महीने में…
खतरों के खिलाड़ी में दिख रहे ये सितारे भी

गौरतलब है कि, प्रतीक के अलावा खतरों के खिलाड़ी में रुबीना दिलाइक, श्रीति झा, मोहित मलिक, निशांत भट, जन्नत जुबैर, फैसल शेख, तुषार कालिया, शिवांगी जोशी, चेतना पांडे, अनेरी वजानी, कनिका मान और राजीव अदतिया भी नजर आ रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें