16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अब इस पॉपुलर आर्टिस्ट की बाथटब में मिली लाश, पुलिस कर रही परिवार वालों से पूछताछ

Ram Indranil Kamat death : पॉपुलर आर्टिस्ट और फोटोग्राफर राम इंद्रनील कामत (Ram Indranil Kamat) का निधन हो गया है. उनकी लाश उनके घर के बाथटब में मिली. वो 41 साल के थे और अपनी मां के साथ मुंबई के माटुंगा में रहते थे. इस मामले में पुलिस ने एक्सीडेंटल डेथ का केस दर्ज कर लिया है. वहीं, पुलिस को ये सुसाइड केस नजर आता है.

Ram Indranil Kamat death : पॉपुलर आर्टिस्ट और फोटोग्राफर राम इंद्रनील कामत (Ram Indranil Kamat) का निधन हो गया है. उनकी लाश उनके घर के बाथटब में मिली. वो 41 साल के थे और अपनी मां के साथ मुंबई के माटुंगा में रहते थे. इस मामले में पुलिस ने एक्सीडेंटल डेथ का केस दर्ज कर लिया है. वहीं, पुलिस को ये सुसाइड केस नजर आता है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राम इंद्रनील कामत काफी समय से तनाव में थे और लॉकडाउन के बाद से उनकी हालत और बद्दतर होने लगी थी. पुलिस राम इंद्रनील के परिवार वालों और करीबियों से पूछताछ कर रही है.

इंडिया टुडे के अनुसार, पुलिस को घटनास्थल से सुसाइड नोट भी मिला है. कामत ने अपने सुसाइड नोट में किसी को इस घटना के लिए जिम्मेदार नहीं ठहराया है. बता दें कि प्रोफेशनली राम एक आर्टिस्ट होने के साथ- साथ फोटोग्राफर भी थे. उनकी ग्लासवर्क पेंटिंग मुंबई के आर्ट सर्किट में बेहद फेमस थीं. वे माइथोलॉजिस्ट भी थे.

Also Read: आज होगा पंडित जसराज का अंतिम संस्कार, इन प्लेटफॉर्म्स पर लाइव प्रसारण देख सकेंगे फैंस, जानिए क्या है तैयारी

इससे पहले टीवी एक्टर समीर शर्मा ने मलाड पश्चिम स्थित नेहा सीएचएस बिल्डिंग में अपने घर पर फांसी लगाकर जान दे दी थी. समीर शर्मा का शव मुंबई के मलाड में घर पर पंखे से लटका मिला था. वहीं, पुलिस को उनके पासे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला था. समीर कई टीवी शोज में काम कर चुके थे, जिनमें ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ भी शामिल था.

वहीं, कुछ समय पहले जाने- माने अभिनेता आशुतोष भाकरे ने आत्महत्या कर ली थी. आशुतोष ने महाराष्ट्र के नांदेड़ स्थित अपने घर पर फांसी लगाकर खुदकुशी की थी. आशुतोष भाकरे मराठी अभिनेत्री मयूरी देशमुख के पति थे. आशुतोष की उम्र 32 साल थी.

Also Read: कंगना ने दीपिका पर साधा निशाना, बोलीं- डिप्रेशन का धंधा चलानेवालों को पब्‍लिक ने उनकी औकात…

Posted By: Divya Keshri

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel