20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Indian Idol विजेता Pawandeep Rajan की टीम का हादसे के बाद पहला स्टेटमेंट जारी, लिखा- कष्टदायक रहा…

Pawandeep Rajan Latest Health Update: मशहूर सिंगर और इंडियन आइडल 12 विजेता पवनदीप राजन की हेल्थ पर एक बड़ा अपडेट आया है, जिसे खुद उनकी टीम ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिये जारी किया है.

Pawandeep Rajan Latest Health Update: ‘इंडियन आइडल 12’ के विजेता और पॉपुलर सिंगर पवनदीप राजन सोमवार की सुबह एक खतरनाक कार दुर्घटना का शिकार हुए, जिसके बाद तुरंत मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें एडमिट सेक्टर-62 स्थित नोएडा के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया. दरअसल, यह भयानक हादसा तब हुआ जब पवनदीप के ड्राइवर को झपकी लगी और उसका संतुलन बिगड़ा. इस वक्त वह आईसीयू में हैं और फिलहाल खतरे से बाहर हैं. इसकी जानकारी खुद उनकी टीम ने सिंगर के इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक आधिकारिक बयान जारी करते हुए दी है. उन्होंने यह भी बताया कि वह पूरे दिन दर्द और बेहोशी से जूझते रहे हैं.

कैसी है पवनदीप राजन की हालत?

Image 21
Indian idol विजेता pawandeep rajan की टीम का हादसे के बाद पहला स्टेटमेंट जारी, लिखा- कष्टदायक रहा… 3

पवनदीप राजन की टीम ने इंस्टाग्राम पर एक स्टेटमेंट जारी करते हुए लिखा, “जैसा कि आप सभी जानते हैं कि पवनदीप राजन 5 मई की सुबह उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के पास एक दुखद सड़क दुर्घटना में घायल हो गए थे. वह एक कार्यक्रम के लिए अहमदाबाद की फ्लाइट पकड़ने के लिए दिल्ली जा रहे थे. हादसे के बाद उन्हें एक पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका ऑपरेशन किया गया, लेकिन बाद में उन्हें दिल्ली एनसीआर के एक अस्पताल में ट्रांसफर कर दिया गया. उन्हें कई फ्रैक्चर के साथ चोटें भी लगी हैं.”

टीम ने आगे बताया, “कल का दिन परिवार और उनके सभी शुभचिंतकों के लिए मुश्किल और कष्टदायक रहा. पूरे दिन वह दर्द और बेहोशी से जूझते रहे. हालांकि, बहुत सारी जांच हुई और डायग्नोज के बाद उन्हें शाम 7 बजे के करीब ऑपरेशन थियेटर में ले जाया गया और 6 घंटे बाद सफलतापूर्वक ऑपरेशन किया गया, फिलहाल वह आईसीयू में हैं. 3-4 दिन के आराम के बाद कुछ जरूरी ऑपरेशन किया जाएगा.”

फैंस का जताया आभार

इंडियन आइडल 12 के विनर की टीम ने फैंस और शुभचिंतको का आभार जताते हुए लिखा, “यह उनके सभी फैंस, परिवार, मित्रों और विश्वभर के शुभचिंतकों के आशीर्वाद और समर्थन का ही परिणाम है कि वह अब बिल्कुल ठीक हैं. पवन को अपनी प्रार्थनाओं में रखने के लिए आप सभी का शुक्रिया.”

यह भी पढ़े: Indian Idol विनर पवनदीप राजन की हेल्थ अपडेट पर करीबी दोस्त ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- मैंने उनके परिवार…

Sheetal Choubey
Sheetal Choubey
मैं शीतल चौबे, प्रभात खबर डिजिटल की एंटरटेनमेंट कंटेंट राइटर. पिछले एक साल से ज्यादा समय से मैं यहां बॉक्स ऑफिस अपडेट्स, भोजपुरी-बॉलीवुड खबरें, टीवी सीरियल्स की हलचल और सोशल मीडिया ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. एंगेजिंग, फास्ट और रीडर-फ्रेंडली कंटेंट लिखना मेरी खासियत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel