अमेजन एमएक्स प्लेयर का नया रियलिटी शो ‘राइज़ एंड फॉल’ को लेकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है. इसके होस्ट अशनीर ग्रोवर हैं और शो में 16 कंटेस्टेंट हैं. इसके कंटेस्टेंट एक्टर अर्जुन बिजलानी, कुब्ब्रा सैत, आहना कुमरा, डांसर धनश्री वर्मा, कॉमेडियन कीकू शारदा, पवन सिंह, अनाया बंगर, व्लॉगर आरुष भोला, अरबाज पटेल, आकृति नेगी जैसे स्टार्स हैं. शो के पहले एपिसोड का वीडियो सामने आया है, जिसमें पावर स्टार, आकृति से बात करते दिखते हैं. वह पूछते हैं उनसे कि क्या उन्होंने किसी फिल्म में काम किया है. इसपर आकृति कहती है उन्हें मन है करने का, लेकिन उन्हें चांस नहीं मिला अभी.
वीडियो में पवन सिंह, आकृति सिंह से कहते हैं कि वह उन्हें फिल्म देंगे. एक्टर बताते हैं कि उन्होंने 250 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है. ये सुनकर आकृति उनसे इम्प्रेस हो जाती है और कहती है शाबाश. साथ ही एक्टर के लिए वह ताली भी बजाती है. ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पवन जहां भोजपुरी इंडस्ट्री के टॉप एक्टर में से एक है. तो दूसरी तरफ आकृति ने स्प्लिट्सविला 15 जीता था. इसके अलावा वह रोडीज के 2024 एडिशन में नजर आई थी.
यह भी पढ़ें– Bhojpuri Song: पायल राघवानी का नया गाना ‘पायल घुंघुरवाला’ मचा रहा धूम, ग्रीन साड़ी में अदाएं देखकर फैंस हुए फिदा

