10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पटना वाले Khan Sir ने क्यों नहीं की है अबतक शादी, खुद किया खुलासा

Why Khan Sir Not Married: पटना वाले खान सर को कौन नहीं जानता. उनकी कॉमेडी और पढ़ाने का ढंग सबको काफी ज्यादा पसंद आता है. सोशल मीडिया से लेकर यूट्यूब तक उनकी तगड़ी फैन-फॉलोइंग है. लोग उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब रहते हैं. हालांकि सब जानना चाहते हैं कि खान सर ने अभी तक शादी क्यों नहीं की.

Why Khan Sir Not Married: लोकप्रिय यूट्बर और दुनिया भर में ‘खान सर’ के नाम से जाने जाने वाले फैजल खान की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन-फॉलोइंग है. फैंस उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब रहते हैं. वह अपने ऑनलाइन क्लासेस को लेकर काफी ज्यादा फेमस है. खान सर ने महज 3 सालों में इतनी पॉपुलैरिटी हासिल की है कि यूट्यूब चैनल पर उनके 17 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स हैं. हालांकि सबके मन में ये ख्याल आता होगा कि उन्होंने अभी तक शादी क्यों नहीं की है. आज हम इसके बारे में आपको बताएंगे…

खान सर ने क्यों नहीं की है शादी?

खान सर ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह अपने स्टूडेंट की पढ़ाई को लेकर काफी बिजी रहते हैं. उनके पास बिल्कुल भी टाइम नहीं रहता है. वह 2 बजे रात तक क्लास लेते हैं और सुबह जल्दी उठ जाते हैं. कभी-कभी तो उनका स्टाफ भी इस बात से चिढ़ जाता है. इसी बीच जब शादी के बारे में उनसे पूछा गया था, तो खान ने कहा कि मैं अपनी जिंदगी में काफी खुश हूं, तो लोगों को इससे आइडिया लगा लेना चाहिए, कि अभी शादी नहीं की है. उन्होंने द कपिल शर्मा शो में भी कहा था कि अब जबसे वह फेमस हुए हैं, उनके लिए कोई रिश्ता आता ही नहीं है.

क्यों है खान सर का ऑनलाइन क्लास पॉपुलर

खान सर ने द कपिल शर्मा शो में कहा कि शिक्षा को हास्य बनाकर रोचक बनाया जा सकता है. “इसलिए मैंने सोचा कि क्यों न इसे मिलाया जाए और मैंने शिक्षा में हास्य जोड़ने के बारे में सोचा ताकि छात्रों को सीखने में रुचि हो और साथ ही मजा आए.” खान सर ने अपनी कक्षाओं की फीस घटाकर 7,500 रुपये कर दी.

Also Read: Khan Sir: खान सर का कौन सा किस्सा सुनकर इमोशनल हो गए कपिल शर्मा, बोले- आप ग्रेट हो…
द कपिल शर्मी शो में उन्होंने बताया था एक स्टूडेंट का किस्सा

उन्होंने द कपिल शर्मा शो में अपने संस्थान में पढ़ने के लिए आने वाले छात्रों की कहानियों को भी साझा किया था. उन्होंने कहा, “एक लड़की मेरे पास आई और कहा कि सर कृपया मेरी क्लास को सुबह कर दीजिए. मैंने पूछा कि क्यों, जिस पर उसने जवाब दिया कि मैं शाम को बर्तन धोने जाती हूं.” ये सब सुनकर मेरा दिल टूट गया. खान सर की कहानी सुनकर कपिल भावुक हो जाते हैं और सभी फैजल खान की नेक पहल के लिए तालियां बजाते हैं.

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel