Pati Patni Aur Panga Finale: कलर्स टीवी पर प्रसारित होने वाला नया रियलिटी शो ‘पति पत्नी और पंगा’ दर्शकों के बीच जबरदस्त पॉपुलैरिटी हासिल कर चुका है. कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी और एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे इस शो के होस्ट हैं. यह शो अपने अनोखे कॉन्सेप्ट और मशहूर जोड़ियों के मनोरंजक टास्क्स के कारण सोशल मीडिया पर भी छाया हुआ है. हालांकि, अब इसका फिनाले नजदीक है. ऐसे में अगर आप ग्रैंड फिनाले को मिस नहीं करना चाह रहे हैं, तो आइए आपको बताते हैं कब और कितने बजे से यह प्रसारित किया जाएगा.
ग्रैंड फिनाले डेट और टाइम
‘पति पत्नी और पंगा’ का ग्रैंड फिनाले 15 और 16 नवंबर को रात 9 बजे से कलर्स टीवी और जियो हॉटस्टार पर प्रसारित किया जाएगा.
फिनाले में कौन-कौन होंगे शामिल?
शो में अब तक दर्शकों के बीच चर्चित रहे कई सेलिब्रिटी कपल्स फिनाले में अपनी आखिरी परफॉर्मेंस देने वाले हैं. इनमें शामिल हैं —
- अभिनव शुक्ला – रुबीना दिलैक
- गुरमीत चौधरी – देबीना बनर्जी
- हिना खान – रॉकी जायसवाल
- स्वरा भास्कर – फहद अहमद
- गीता फोगट – पवन कुमार
- सुधेश लहरी – ममता लहरी
- अविका गौर – मिलिंद चंदवानी
दर्शकों की मांग पर शो में ईशा मालवीय और अभिषेक कुमार की जोड़ी भी दोबारा शामिल की गई है.
ग्रैंड फिनाले में क्या होगा खास?
फिनाले एपिसोड को बेहद शानदार और इमोशनल तरीके से तैयार किया गया है. सभी फाइनलिस्ट जोड़े दूल्हा-दुल्हन के लुक में स्टेज पर नजर आएंगे और अपनी जर्नी का सेलिब्रेशन करेंगे. इसके साथ ही ‘लाफ्टर शेफ्स सीजन 3’ के कंटेस्टेंट्स भी फिनाले में शामिल होंगे, जो इस शो के बाद नया सीजन लेकर आएंगे.
टीवी पर शादी कर चर्चा में रहे अविका गौर और मिलिंद
अविका गौर और मिलिंद चंदवानी की जोड़ी शो का सबसे बड़ा आकर्षण बनी रही. दोनों ने शो के दौरान टीवी पर शादी रचाई. उनके परिवार के सदस्य भी शादी में शामिल हुए और इन एपिसोड्स ने शो की लोकप्रियता को और बढ़ा दिया.
यह भी पढ़ें- Kantara Chapter 1 Box Office: ‘कांतारा चैप्टर 1’ की कमाई जारी, 41वें दिन का आंकड़ा देखकर चौंक जाएंगे आप

