9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

OTT Releases: फवाद खान की ‘Barzakh’ से पृथ्विराज सुकुमारन की ‘The Goat Life’ तक, ओटीटी पर आ रही हैं ये फिल्में और सीरीज

OTT Releases: जुलाई में इस हफ्ते आपके मनोरंजन की पूरी व्यवस्था हो गई है. इस हफ्ते फवाद की बरजख से लेकर पृथ्वीराज सुकुमारन की द गोट लाइफ नेटफ्लिक्स और जी5 पर आ रही है.

OTT Releases: जुलाई का महीना आपके मनोरंजन के लिए बेहद ही खास है. हर हफ्ते ओटीटी पर कोई नई फिल्म या वेब सीरीज दत्तक दिए जा रही है. ऐसे में अगर आप भी इस हफ्ते नई फिल्मों और सीरीज का इंतजार कर रहे हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है. दरअसल, इस वीक फवाद खान की ‘बरजख’ से लेकर पृथ्वीराज सुकुमारन की ‘द गोट लाइफ’ ओटीटी पर धमाल मचाने आ रही है. आइए जानते हैं इन्हें कब और कहां देख सकते हैं.

Barzakh

असीम अब्बासी की अपकमिंग सुपरनैचुरल फंतासी ड्रामा ‘बरजख’ ओटीटी पर 19 जुलाई, 2024 को रिलीज होगी. इस सीरीज में पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान और सनम सईद मुख्य भूमिकाओं में हैं. इसे आप जी5 पर जाकर देख सकते हैं.

Those About To Die

रोलैंड एमेरिच और मार्को क्रुजपेंटनर की निर्देशित वेब सीरीज ‘दोस अबाउट टू डाई’ 19 जुलाई को ओटीटी प्लेटफार्म अमेजॉन प्राइम पर रिलीज होगा. इस वेब सीरीज की कहानी रोम के भ्रष्टाचार के इर्द-गिर्द घूमती है.

Also Read- OTT Releases This Week: बारिश ने बाहर जाने पर लगा दी रोक, तो ओटीटी पर निपटा दें इस हफ्ते रिलीज हो रही ये फिल्में

Also Read- Upcoming OTT Release: ओटीटी प्लेटफार्म पर दस्तक देंगी ये बाजा फाड़ फिल्में, पूरा देखे बिना उठ नहीं पाएंगे

Lady In The Lake

लेडी इन द लेक अमेरिकन वेब सीरीज है, जो लौरा लिपमैन की ‘लेडी इन द लेक’ पर आधारित है. यह वेब सीरीज 19 जुलाई को Apple TV+ पर रिलीज होगी. इस वेब सीरीज की कहानी हाउसवाइफ से जर्नलिस्ट बनी एक महिला की है, जो शहर में हुए दो रहस्य्मयी हत्याओं की गुठी को सुलझाने में जुटी हुई है.

The Goat Life

पृथ्वीराज सुकुमारन की मोस्ट अवेटेड फिल्म द गोट लाइफ एक मलयालम नावेल ‘अदुजीविथम’ पर आधारित है. इसकी कहानी एक भारतीय प्रवासी कामगार नजीब मुहम्मद की वास्तविक जीवन की घटना पर है, जो पैसा कमाने के लिए सऊदी अरब जाता है. हालांकि, कब उसे किस्मत रेगिस्तान में बकरियां चराने वाला एक गुलाम बना देती है, उसे फिल्म में दिखाया गया है. यह 19 जुलाई, 2024 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी.

Sheetal Choubey
Sheetal Choubey
मैं शीतल चौबे, प्रभात खबर डिजिटल की एंटरटेनमेंट कंटेंट राइटर. पिछले एक साल से ज्यादा समय से मैं यहां बॉक्स ऑफिस अपडेट्स, भोजपुरी-बॉलीवुड खबरें, टीवी सीरियल्स की हलचल और सोशल मीडिया ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. एंगेजिंग, फास्ट और रीडर-फ्रेंडली कंटेंट लिखना मेरी खासियत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel