OTT Release This Week 1-5 December: दिसंबर का महीना शुरू होते ही हर किसी को नए कंटेंट के बारे में जानने की बेचैनी बढ़ जाती है. साल का आखिरी महीना वैसे भी लोगों के लिए खास होता है. एक तरफ ठंड का मौसम, वहीं दूसरी तरफ छुट्टियों की शुरुआत. ऐसे में अगर OTT पर नई-नई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज हों, तो मजा दुगुना हो जाता है. इसी वजह से दिसंबर 2025 का पहला हफ्ता दर्शकों के लिए किसी तोहफे से कम नहीं होगा. इस हफ्ते रोमांच, रहस्य, हंसी-ठिठोली और सस्पेंस सब कुछ मिलने वाला है. तो आइए रिलीज हो रही इन फिल्मों और सीरीज की लिस्ट पर एक नजर डालते है.
द बैड गाइज 2 (जियो हॉटस्टार)
1 दिसंबर यानी हफ्ते के पहले ही दिन जियो हॉटस्टार पर दस्तक दे रही है ‘द बैड गाइज 2’. यह एक अमेरिकन एनिमेटेड कॉमेडी फिल्म है, जिसे कुछ महीने पहले थिएटर्स में रिलीज किया गया था. कॉमेडी के प्रेमियों के लिए यह फिल्म बिलकुल परफेक्ट होने वाली है.
औकात के बाहर (एमएक्स प्लेयर)
सोशल मीडिया स्टार एल्विश यादव की पहली वेब सीरीज ‘औकात के बाहर’ 3 दिसंबर से एमएक्स प्लेयर पर स्ट्रीम हो रही है. यह सीरीज कॉलेज लाइफ, कॉमेडी, दोस्ती और थोड़े-बहुत ड्रामे से भरी हुई है. इसमें एल्विश के साथ मल्हार राठौर, निखिल विजय, हेतल गड़ा और रोहन खुराना जैसे एक्टर्स भी नजर आएंगे.
कुत्त्रम पुरिंधावन (सोनी लिव)
रोमांच और सस्पेंस वाली कहानियों के शौकीन लोगों के लिए यह हफ्ता खास रहेगा क्योंकि 5 दिसंबर को सोनी लिव पर तमिल साइकोलॉजिकल क्राइम थ्रिलर ‘कुत्त्रम पुरिंधावन’ आ रही है. इसकी कहानी रहस्यों से भरी है और हर एपिसोड आपको अगले एपिसोड पर क्लिक करने पर मजबूर कर देगा.
घरवाली-पेड़वाली (जी5)
कॉमेडी शो घरवाली-पेड़वाली 5 दिसंबर को जी5 पर रिलीज हो रही है. इसमें एक ऐसी कहानी है, जहां जिंदगी में हर चीज डबल होने लगती है. लीड रोल जीतू की लाइफ में ऐसा श्राप लगता है कि हर परेशानी, हर चीज, हर हालात सब दोगुना हो जाता है. फिल्म में अजीब ट्विस्ट और गजब की कॉमेडी देखने को मिलेगी.
स्टीफन (नेटफ्लिक्स)
5 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है तमिल थ्रिलर फिल्म ‘स्टीफन’. यह एक साइकोलॉजिकल क्राइम थ्रिलर है, जिसकी कहानी एक रहस्यमय किलर के इर्द-गिर्द घूमती है. स्टीफन की कहानी जितनी गहरी है, उतनी ही रोमांचक भी. अगर आप डार्क स्टोरी, मर्डर मिस्ट्री और थ्रिलर पसंद करते हैं, तो यह फिल्म आपका वीकेंड खास बना देगी.
ये भी पढ़ें: December OTT Release: दिसंबर का महीना होगा धमाकेदार, ओटीटी पर दस्तक देने वाली है ये 9 फिल्में-सीरीज

