ePaper

Pradeep Kabra: खतरनाक विलेन से 'रियल लाइफ श्रवण कुमार' बने प्रदीप काबरा, पैरालाइज्ड मां के लिए छोड़ा करियर, वायरल वीडियो देख फैंस के छलके आंसू

2 Dec, 2025 9:45 am
विज्ञापन
Pradeep Kabra

Pradeep Kabra: बॉलीवुड के मशहूर विलेन प्रदीप काबरा इन दिनों अपने एक भावुक वीडियो की वजह से चर्चा में हैं. वीडियो में वह अपनी पैरालाइज्ड मां को पीठ पर उठाकर बीच पर चलते दिख रहे हैं. यह वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है और लोग उन्हें रियल लाइफ श्रवण कुमार कह रहे है.

विज्ञापन

Pradeep Kabra: बॉलीवुड में खतरनाक विलेन के किरदार में नजर आने वाले प्रदीप काबरा इन दिनों चर्चा में है. हाल ही में उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपनी पैरालाइज्ड मां को पीठ पर लिए बीच पर चल रहे हैं. जहां आज के समय में लोग अपने बुजुर्ग माता-पिता की देखभाल करना नहीं चाहते, वहीं प्रदीप काबरा का उनकी मां के लिए प्यार लोगों के लिए एक मिसाल है. इस वीडियो के सामने आने के बाद फैंस उन्हें ‘रियल लाइफ श्रवण कुमार’ कह रहे हैं. 

प्रदीप काबरा का अपनी मां के लिए प्यार

प्रदीप काबरा ने फिल्मों और टीवी में कई सालों तक निगेटिव रोल निभाकर अपनी खास नाम बनाई है. CID जैसे पॉपुलर शो में भी उन्होंने कई विलेन के किरदार निभाए. लोग उन्हें देखकर डरते थे, लेकिन असल जिंदगी में वह इतने नरम दिल हैं, यह शायद ही किसी ने सोचा होगा. करीब 10 साल पहले उनकी मां को पैरालिसिस अटैक आया था, जिसके बाद उनकी पूरी जिम्मेदारी उन्होंने अपने सिर पर ले ली. वह रोज उनकी फिजियोथैरेपी करवाते हैं, उन्हें टहलाने ले जाते हैं और कई बार अपनी पीठ पर बैठाकर मुंबई के बीच ले जाते हैं, ताकि उन्हें अच्छा महसूस हो.

रियल लाइफ श्रवण कुमार बने प्रदीप

हाल ही में सामने आए वीडियो में काबरा अपनी मां को पीठ पर लिए चलते नजर आ रहे हैं. इसके बाद यह वीडियो इंटरनेट पर देखते ही देखते वायरल हो गया. लोग उनकी तारीफ कर रहे है. कमेंट्स में किसी ने लिखा, “हीरो बनने के लिए फिल्म की जरूरत नहीं, घर पर भी हीरो बना जा सकता है.” तो किसी ने लिखा, “परदे पर विलेन होते हैं, लेकिन दिल से बहुत बड़े इंसान हैं.” कई लोगों ने उन्हें ‘रियल लाइफ श्रवण कुमार’ कहकर सम्मान कर रहे हैं. 

बॉलीवुड के अलावा साउथ में भी रहा जलवा

बता दें, प्रदीप काबरा ने 2004 में फिल्म रन से बॉलीवुड में कदम रखा था, जिसमें अभिषेक बच्चन और भूमिक चावल थे. इसके बाद उन्होंने दिल्ली बेली,बैंग बैंग! और शाहरुख खान की दिलवाले जैसी बड़ी फिल्मों में काम किया. उनका काम सिर्फ हिंदी तक नहीं रहा, बल्कि वह तमिल सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म दरबार का भी हिस्सा रह चुके है. इसके अलावा उन्होंने राजस्थानी फिल्म Taawdo the Sunlight में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जो कई फिल्म फेस्टिवल्स में पसंद की गई. इंसान की असली पहचान उसके कामों से होती है. स्क्रीन पर भले ही प्रदीप काबरा एक विलेन हों, लेकिन असल जिंदगी में वह एक बड़े दिल वाले बेटे हैं और यही बात लोगों के दिलों को छू रही है.

प्रभात खबर पॉडकास्ट में रवि शास्त्री 7 दिसंबर को

प्रभात खबर पॉडकास्ट में रवि शास्त्री 7 दिसंबर को
प्रभात खबर पॉडकास्ट में रवि शास्त्री 7 दिसंबर को

ये भी पढ़ें: Pawan Singh Superhit Movies: थिएटर में तगड़ी कमाई करने के बाद यूट्यूब पर बवाल काट रही हैं पवन सिंह की ये फिल्में, आपने देखा या नहीं?

ये भी पढ़ें: December OTT Release: दिसंबर का महीना होगा धमाकेदार, ओटीटी पर दस्तक देने वाली है ये 9 फिल्में-सीरीज

विज्ञापन
Shreya Sharma

लेखक के बारे में

By Shreya Sharma

मैं श्रेया शर्मा, पिछले 11 महीनों से प्रभात खबर डिजिटल में एंटरटेनमेंट बीट पर काम कर रही हूँ. टीवी, ओटीटी, फिल्मों, भोजपुरी और सेलिब्रिटी खबरों को कवर करती हूँ. ट्रेंडिंग विषयों को आसान भाषा में रोचक और भरोसेमंद अंदाज में पाठकों तक पहुंचाना मेरा उद्देश्य है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें