13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: आखिरी एपिसोड की शूटिंग के दिन रो पड़ी नायरा, शिवांगी जोशी की तसवीरें हुईं वायरल

टीवी एक्ट्रेस शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) ने आखिरकार शो ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) को अलविदा कह दिया है. एक्ट्रेस 2016 में नायरा के किरदार के रूप में डेली सोप में एंट्री ली थी और कुछ ही समय में टीवी के लोकप्रिय चेहरों में से एक बन गई.

टीवी एक्ट्रेस शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) ने आखिरकार शो ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) को अलविदा कह दिया है. एक्ट्रेस 2016 में नायरा के किरदार के रूप में डेली सोप में एंट्री ली थी और कुछ ही समय में टीवी के लोकप्रिय चेहरों में से एक बन गई. शिवांगी अपनी परफेक्ट स्माइल और ग्रेस से सभी का दिल चुरा रही हैं. दर्शकों ने उन्हें खूब प्यार दिया और हमेशा वो चर्चा में बनीं रहीं. शिवांगी के एक्टिंग के अलावा कार्तिक उर्फ मोहसिन खान के साथ उनकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री को भी दर्शकों ने खूब पसंद किया.

दर्शकों ने दोनों को खूब पसंद किया और कुछ का तो यह भी मानना था कि वे असल जिंदगी में भी डेटिंग कर रहे हैं. कुछ दिन पहले ही मोहसिन ने डेली सोप की शूटिंग पूरी की थी. अब शिवांगी का साढ़े पांच साल का लंबा सफर खत्म हो गया है. हालांकि, ये रिश्ता क्या कहलाता है के शौकीन दर्शकों के लिए अच्छी खबर यह है कि यह शो आने वाले दिनों में एक नई कहानी के साथ प्रसारित होता रहेगा. लेकिन उन्हें कार्तिक और नायरा/सीरत की जोड़ी देखने को नहीं मिलेगी.

शिवांगी ने मुंबई में शो का आखिरी शूट पूरा किया. निर्देशक राजन शाही द्वारा पोस्ट की गई तस्वीरों में, अभिनेत्री बेहद भावुक दिखाई दे रही हैं, उनकी आंखों में आंसू हैं. रोमेश कालरा, गरिमा डिमरी, शो के कास्ट और क्रू मेंबर्स भी इमोशनल हो गए. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए, शाही ने शिवांगी के लिए एक लंबा नोट लिखा क्योंकि उन्होंने व्यक्त किया कि कैसे अभिनेत्री ने “पेशेवर मेहनती प्रतिभा” होने का एक मानदंड स्थापित किया है.

उन्होंने बताया कि इस इंडस्ट्री में एक निर्देशक-निर्माता के रूप में अपने 29 साल के लंबे करियर में, उनके जैसा इंसान और समर्पित कलाकार कभी नहीं मिला. उन्होंने लिखा, “मुझे उम्मीद है कि हर प्रोडक्शन हाउस मेकर और चैनल उतना ही भाग्यशाली है, जितना आपने पहले दिन से लेकर अंत तक चैनल मेकर्स द्वारा खड़ी प्रतिभा की कड़ी मेहनत का अनुभव किया है.” शाही ने टीम के साथ खड़े रहने और बेहतरीन ‘जोड़ी’ बनने के लिए सभी को-एक्टर्स की तरफ से शिवांगी और मोहसिन का शुक्रिया अदा किया.

Also Read: Ayushmann Khurrana की पत्नी ने याद की वो गलती, कहा- मैं अपने बच्चे को रेस्टोरेंट में भूल आई थी…

निर्देशक ने साझा किया कि पहली बार उन्होंने एक यूनिट को रोते हुए देखा क्योंकि अभिनेत्री ने शो को अलविदा कह दिया. गौरतलब है कि, ये रिश्ता क्या कहलाता है ने भारतीय टेलीविजन में 12 साल पूरे कर लिए हैं. आगामी ट्रैक कार्तिक और नायरा/सीरत के बच्चों, आरोही, अक्षु और कैरव के जीवन के इर्द-गिर्द घूमेगा.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel