Karishma Tanna Bold Photoshoot in nighty : रिएलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी 10' की विनर करिश्मा तन्ना (Karishma Tanna) टीवी की खूबसूरत एक्ट्रेसेस में से एक है. करिश्मा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है. आए दिन एक्ट्रेस अपनी हॉट तसवीरों से फैंस को बेताब कर देती है. एक ऐसी ही तसवीर लोगों को बेहद पसन्द आ रही है, जिसमें वो ब्लैक नाइटी में दिख रही है.
करिश्मा तन्ना की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन फ्लोविंग है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी हद से ज्यादा तसवीरें पोस्ट की है. तसवीरों में वो ब्लैक एंड व्हाइट नाइटी में दिख रही है. करिश्मा बेड पर लेटकर बोल्ड पोज दे रही है. इसे शेयर करते हुए कैप्शन में उन्होंने लिखा, वाई-फाई, कॉफी, मेरा बेड. यही परफेक्शन है.
एक्ट्रेस की इन बोल्ड तसवीरों पर फैंस अपना रिएक्शन दे रहे है. पिठले साल शेयर की गई इस तसवीर पर अबतक 496,525 से ज्यादा लाइक्स आ चुके है. इंस्टा यूजर इस तसवीर पर हॉट औऱ बोल्ड जैसे कमेंट्स कर रहे है. एक मीडिया यूजर ने लिखा, 'आपकी अदाएं कातिलाना है.' एक ने लिखा, 'जबरदस्त तसवीर.'
करिश्मा तन्ना ने अपनी लेटेस्ट तसवीरें शेयर की थी, जिसमें वो खुद को शीशे में निहारती नजर आई थी. वह टाई फ्रंट टॉप और हॉट पैंट में नजर आ रही हैं. उन्होंने ओपन हेयर लुक अपनाया है. वह मिरर के सामने बैठकर दिलकश पोज देती नजर आ रही हैं. उन्होंने इन तसवीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा,' 1 जनवरी 2021 का इस तरह से इंतजार...'
बता दें कि 'नागिन', 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी', 'नागार्जुन: एक योद्धा' और 'कयामत की रात' जैसे टीवी शो में अपनी भूमिकाओं के लिए फेमस करिश्मा तन्ना ने लॉकडाउन के बीच अपने पैर के नाखून का ऑपरेशन करवाया था. करिश्मा तन्ना ने हाल ही में 'खतरों के खिलाड़ी 10' की विनर बनी हैं. बता दें कि 'नागिन 3' फेम करिश्मा तन्ना ने एकता कपूर के मशहूर सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' अपने करियर की शुरुआत की थी.