Naagin 7: लोकप्रिय सुपरनैचुरल फ्रेंचाइजी ‘नागिन’ अपने सातवें सीजन के साथ वापसी करने जा रही है और खबरों के मुताबिक इस बार लीड रोल में प्रियंका चाहर चौधरी नजर आ सकती हैं. प्रियंका ने ‘उड़ारियां’ में दमदार एक्टिंग किया था और उसके बाद वह सलमान खान के शो ‘बिग बॉस 16’ में नजर आई थी. ‘बिग बॉस 16’ में एक्ट्रेस सेकेंड रनर-अप रही थी. इससे पहले मौनी रॉय, सुरभि ज्योति, निया शर्मा, सुरभि चंदना और तेजस्वी प्रकाश जैसे नामचीन चेहरे ‘नागिन’ की दुनिया का हिस्सा रह चुके हैं. अब इसमें प्रियंका की एंट्री होने जा रही है. चलिए आपको बताते हैं कि लेटेस्ट रिपोर्ट.
‘नागिन 7’ के लिए प्रियंका चाहर चौधरी हुई फाइनल
एबीपी के शो सास बहू और साजिश की रिपोर्ट के अनुसार, प्रियंका चाहर चौधरी को एकता कपूर के शो ‘नागिन 7’ के लिए फाइनल किया गया है. फिलहाल इसपर अभी तक ना तो कलर्स टीवी और न ही प्रोड्यूसर एकता कपूर की ओर से इसकी आधिकारिक पुष्टि की गई है. हालांकि चैनल ने 24 अगस्त को ही ‘नागिन 7’ का टीजर रिलीज किया था, जिसने दर्शकों की उत्सुकता बढ़ा दी थी.
इस शो में नजर आई थी प्रियंका चाहर चौधरी
पिछले सीजन ‘नागिन 6’ में तेजस्वी प्रकाश नजर आई थी, जो जुलाई 2023 में खत्म हो गया था. अब चर्चाओं के अनुसार प्रियंका चाहर चौधरी को सातवें सीजन की लीड के लिए चुना गया है. एक्ट्रेस आखिरी बार तुषार कपूर के साथ वेब सीरीज दस जून की रात में नजर आई थी.
साल 2025 में शुरु हुआ था ‘नागिन’
एकता कपूर के प्रोडक्शन हाउस बालाजी टेलीफिल्म्स के बैनर तले बना शो ‘नागिन’ साल 2015 में लॉन्च हुआ था. सबसे पहले इसमें मौनी रॉय ने लीड रोल निभाया था. यह सीरीज अपनी अनोखी सुपरनैचुरल कहानियों, नागिन के रूप बदलने वाले ट्विस्ट और हाई-ड्रामा सीक्वेंस की वजह से जाना जाता है.

