Naagin 7: नागिन 7 को लेकर दर्शकों की एक्साइटमेंट बढ़ती जा रही है. छह सीजन की भारी सफलता के बाद, एकता कपूर ने कुछ महीने पहले ऑफिशियल तौर पर नए सीजन की घोषणा की थी. उन्होंने एक छोटा सा टीजर भी जारी किया. जिसमें एक खूबसूरत सी नागिन की झलक देखने को मिली थी. हालांकि यह रोल कौन निभाएगा, इसके बारे में कोई डिटेल्स सामने नहीं आया है. बीते दिनों कहा गया कि प्रियंका चाहर चौधरी और ईशा मालवीय यह रोल निभा सकती हैं. हालांकि अब बालिका वधू फेम अविका गौर का नाम सामने आ रहा है. एक्ट्रेस ने भी इसपर चुप्पी तोड़ी है.
अविका गौर ने नागिन 7 में काम करने पर तोड़ी चुप्पी
अपनी वापसी की जोरदार चर्चा के बीच, अविका ने चल रही अटकलों पर रिएक्ट किया. उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया. जिसमें लिखा, “क्या ऐसा है? मैं इस बारे में क्यों नहीं जानती?” उनके रिएक्शन ने फैंस का दिल तोड़ दिया. एक यूजर ने लिखा, यह खबर भी झूठी निकली… कौन आखिरकार नागिन होगा. एक दूसरे यूजर ने लिखा, एकता मैंम अब तो सस्पेंस खत्म कर दो.
प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: Child Mental Health : बच्चे हो रहे हैं दबंग, रेप और आत्महत्या करने में भी नहीं करते संकोच, जानिए क्या है वजह
प्रियंका चाहर चौधरी ने भी नागिन बनने पर किया था रिएक्ट
इससे पहले, अभिनेत्री प्रियंका चाहर चौधरी ने नागिन 7 में मुख्य भूमिका निभाने पर चुप्पी तोड़ी थी. उन्होंने कहा, “अफवाहें? ओह, मैंने उन्हें देखा है. उत्साह? झूठ नहीं बोलूंगी, मैंने इसका आनंद लिया! लेकिन आइए इसे वास्तविक रखें, मुझे नागिन नहीं बनना? अब जब रूमर्स क्लियर हो गई है, तो अधिक रोमांचक चीजों की ओर बढ़ने का समय आ गया है!”
इस एक्ट्रेस के साथ शुरू हुआ था नागिन का सफर
इस शो की शुरुआत मौनी रॉय की मुख्य भूमिका के साथ हुई थी, जिसमें तेजस्वी प्रकाश, करिश्मा तन्ना, सुरभि ज्योति, सुरभि चंदना सहित कई अभिनेत्रियों ने छह सीजन में शो में आकार बदलने वाली नागिन की भूमिका निभाई थी. अब अगली नागिन कौन होगी, इसको लेकर सस्पेंस बना हुआ है.