16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

‘बाथरूम सेल्फी’ से होश उड़ाने वाली निधि अग्रवाल दिखीं मिनी डायर बैग के साथ, कीमत एक Car के बराबर

Niddhi Agerwal bag price : 'मुन्‍ना माइकल' से बॉलीवुड में डेब्‍यू करने वाली निधि अग्रवाल (Nidhhi Agerwal) काफी बोल्ड औऱ स्टाइलिश हैं. निधि अक्सर अपनी बोल्ड तसवीरों से फैंस को बेताब करती रहती है. सोशल मीडिया पर आए दिन अपनी हॉट तसवीरों से एक्ट्रेस लाइम लाइट में बनी रहती है. लेकिन इस बार सबका ध्यान उनका मिनी डायर बैग खींच रहा है, जिसे निधि ने कैरी किया हुआ है. इसकी कीमत सुनकर आप चौंक जाएंगे.

Niddhi Agerwal bag price : ‘मुन्‍ना माइकल’ से बॉलीवुड में डेब्‍यू करने वाली निधि अग्रवाल (Nidhhi Agerwal) काफी बोल्ड औऱ स्टाइलिश हैं. निधि अक्सर अपनी बोल्ड तसवीरों से फैंस को बेताब करती रहती है. सोशल मीडिया पर आए दिन अपनी हॉट तसवीरों से एक्ट्रेस लाइम लाइट में बनी रहती है. लेकिन इस बार सबका ध्यान उनका मिनी डायर बैग खींच रहा है, जिसे निधि ने कैरी किया हुआ है. इसकी कीमत सुनकर आप चौंक जाएंगे.

दरअसल, हाल ही में एक्ट्रेस निधि अग्रवाल ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ तसवीरें पोस्ट की है. इन तसवीरों में वो साड़ी पहने नजर आ रही है. जहां साड़ी में वो बेहद खूबसूरत दिख रही है तो दूसरी तरफ उनका Christian Dior pre-owned saddle बैग भी सबको खूब पसन्द आ रहा है. वहीं, फैंस उनके लुक की तारीफ कर इसपर जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है.

Undefined
'बाथरूम सेल्फी' से होश उड़ाने वाली निधि अग्रवाल दिखीं मिनी डायर बैग के साथ, कीमत एक car के बराबर 3

ये बैग आपके चाबी, मोबाइल, चार्जर, कुछ मेकअप आइटम और एक छोटी डायरी रखने के लिए काफी है. Farfetch.com के अनुसार, इस बैग की कीमत US $6,284 है, मतलब भारतीय मुद्रा के अनुसार ये बैग 4,61,246 रुपये की है. ये एक डैटसन रेडी-गो कार की कीमत के बराबर है.

वहीं, कुछ समय पहले एक्ट्रेस ने अपनी बाथरूम सेल्फी पोस्ट कर फैंस को दीवाना बना दिया था. तसवीर शेयर कर उन्होंने लिखा था, बाथरूम सेल्फी और साथ में इसपर टिक लगा हुआ इमोजी. इस तसवीर में एक्ट्रेस मिरर के सामने खड़ी है औऱ उन्होंने ब्रालेट औऱ व्हाइट पैंट पहना हुआ है. फैंस को निधि का ये हॉट अवतार काफी पसन्द आया था. इस तसवीर पर अबतक 769,033 से ज्यादा लाइक्स आ चुके है.

निधि ने अपनी कई बोल्ड तसवीरें शेयर कर लोगों का चैन लूटा है. उनके इंस्टाग्राम पर उनकी कई बेहतरीन तसवीरें मौजूद है, जिससे आप अपनी नजर नहीं हटा सकेंगे. बता दें कि निधि ने टाइगर श्रॉफ के ऑपोजिट ‘मुन्ना माइकल’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था. एक्ट्रेस ‘सव्यासाची’, ‘मिस्टर मजनूं’ और ‘iSmart Shankar’ जैसी तमिल फिल्मों के लिए जानी जाती है.

Posted By: Divya Keshri

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel