11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मिस यूनिवर्स बनीं हरनाज संधू ने 21 साल बाद रचा इतिहास, जानें भारत में अब तक किस-किस के सिर सज चुका है ये ताज

Harnaaz Sandhu Miss Universe 2021: मिस यूनिवर्स का खिताब 21 साल बाद पंजाब की हरनाज संधू को मिला है. इससे पहले सुष्मिता सेन और लारा दत्ता ने यह खिताब अपने नाम किया था. हरनाज फाइनल राउंड में पराग्वे और दक्षिण अफ्रीका की कंटेस्टेंट्स को हराकर ब्रह्माण्ड सुंदरी बनी है.

Harnaaz Sandhu Miss Universe 2021: मिस यूनिवर्स 2021 प्रतियोगिता इस साल इजराइल में हुआ था. इस दौरान कई सुंदरियों ने हिस्सा लिया था. लेकिन मिस यूनिवर्स का क्राउन 21 साल बाद एक बार फिर से भारत आ गया है. पंजाब की हरनाज संधू को ‘मिस यूनिवर्स 2021′(miss universe 2021) का खिताब मिला है. इस प्रतियोगिता में हरनाज ने दुनियाभर से कुल 81 प्रतिनिधियों को पछारते हुए यह क्राउन अपने नाम किया है. इससे पहले सुष्मिता सेन और लारा दत्ता ने यह खिताब अपने नाम किया था. हरनाज फाइनल राउंड में पराग्वे और दक्षिण अफ्रीका की कंटेस्टेंट्स को हराकर ब्रह्माण्ड सुंदरी बनी है.

हरनाज ने मिस इंडिया संगठन का किया शुक्रियादा

हरनाज संधू ने इतना बड़ा खिताब हासिल करने के बाद एक बयान जारी किया है. जिसमें उन्होंने कहा, “मैं सर्वशक्तिमान, मेरे माता-पिता और मिस इंडिया संगठन की बहुत आभारी हूं कि उन्होंने मेरा मार्गदर्शन और समर्थन किया. प्रार्थना करने वाले और मेरे लिए क्राउन की कामना करने वाले सभी लोगों को ढेर सारा प्यार. मेरे लिए 21 साल बाद भारत को गौरवशाली ताज वापस लाना सबसे बड़े गर्व का पल है.”

https://www.instagram.com/p/CXaQWd2AE6H/ साल 1994 में सुष्मिता सेन बनी थी मिस यूनिवर्स

बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन (sushmita sen) आज अपनी दमदार एक्ंटिग के लिए जानी जाती है. लेकिन साल 1994 में उन्होंने भी भारत का गौरव बढ़ाते हुए ‘मिस यूनिवर्स’ का ताज अपने नाम किया था. प्रतियोगिता के दौरान उनसे पूछा गया था कि, ‘अगर आप किसी ऐतिहासिक घटनाक्रम को बदलना चाहें तो वह क्या होगा? इस पर सुष्मिता का जवाब था, ‘इंदिरा गांधी की मृत्यु’. सुष्मिता फिलीपींस में हुई 43वीं मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता की विजेता बनी थीं. मिस यूनिवर्स में सुष्मिता से पहले किसी भी भारतीय ने यह खिताब हासिल नहीं किया था.

Undefined
मिस यूनिवर्स बनीं हरनाज संधू ने 21 साल बाद रचा इतिहास, जानें भारत में अब तक किस-किस के सिर सज चुका है ये ताज 3
साल 2000 में लारा दत्ता बनी थी मिस यूनिवर्स

लारा दत्ता बॉलीवुड में अपनी बेहतरीन एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं. एक्ट्रेस ने साल 2000 में मिस यूनिवर्स का ताज अपने नाम किया था. लारा ने 1997 में मिस इंटरकॉन्‍ट‍िनेंटल का ख‍िताब भी अपने नाम किया था. लारा दत्ता को यह खिताब हासिल करने के लिए कड़े सवालों का जवाब देना पड़ा था. उनसे पूछा गया था कि अगर इस बात पर विरोध शुरू हो जाए कि लारा दत्ता को मिस यूनिवर्स नहीं बनाना चाहिए था, ऐसे में आप उन लोगों को कैसे मनाएंगी कि आप ही मिस यूनिवर्स हैं.

Undefined
मिस यूनिवर्स बनीं हरनाज संधू ने 21 साल बाद रचा इतिहास, जानें भारत में अब तक किस-किस के सिर सज चुका है ये ताज 4

इस सवाल का जवाब देते हुए लारा ने कहा था कि मेरे मुताबिक मिस यूनिवर्स का तमगा आपको कई प्लेटफॉम दे देता है. रोजगार के नए अवसर खुल जाते हैं. हर फील्ड में हम आगे बढ़ सकते हैं. हम उद्योग से लेकर सेना और राजनीति तक, हर जगह अपने सुझाव दे सकते हैं. जिसके बाद उन्हें मिस यूनिवर्स का क्राउन पहनाया गया.

Posted By Ashish Lata

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें