Mirai Box Office Collection Day 9: तेजा सज्जा की पैन-इंडिया फिल्म ‘मिराई’ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. रिलीज के शुरुआती हफ्ते में ही फिल्म ने शानदार कलेक्शन किया और अब दूसरे वीकेंड में भी दर्शकों का उत्साह बरकरार है. Sacnilk की रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘मिराई’ ने अपने दूसरे शनिवार यानी 9वें दिन लगभग 5.15 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया. इस शुक्रवार यानी 8वें दिन फिल्म का बिजनेस मात्र 2.75 करोड़ रुपये रहा. हालांकि दूसरे वीकेंड पर इसकी कमाई में उछाल देखने को मिला है. अब इसकी कुल कमाई 73 करोड़ रुपए के पार पहुंच चुकी है. पहले हफ्ते में ही फिल्म ने 65.1 करोड़ रुपए की कमाई की थी.
यहां देखें फिल्म का डे वाइज कलेक्शन
- Mirai Box Office Collection Day 1: 13 करोड़ रुपए
- Mirai Box Office Collection Day 2: 15 करोड़ रुपए
- Mirai Box Office Collection Day 3: 16.6 करोड़ रुपए
- Mirai Box Office Collection Day 4: 6.4 करोड़ रुपए
- Mirai Box Office Collection Day 5: 6 करोड़ रुपए
- Mirai Box Office Collection Day 6: 4.75 करोड़ रुपए
- Mirai Box Office Collection Day 7: 3.35 करोड़ रुपए
- Mirai Box Office Collection Day 8: 2.75 करोड़ रुपए
- Mirai Box Office Collection Day 9: 5.15 करोड़ रुपए
Mirai Box Office Total Collection: 73 करोड़ रुपए
‘मिराई’ की कहानी
निर्देशक और सिनेमैटोग्राफर कार्तिक गट्टमनेनी की इस फिल्म की कहानी एक सुपर योद्धा की है, जिसे नौ पवित्र ग्रंथों की रक्षा करने का कर्तव्य सौंपा गया है. इन ग्रंथों में कई शक्तियां छिपी हुई हैं. फिल्म का मुख्य खलनायक मांचू मनोज ने निभाया है, जो इन ग्रंथों पर कब्जा करके दुनिया पर नियंत्रण करना चाहता है. फिल्म में रितिका नायक, जगपति बाबू, श्रीया सरन और जयराम भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आए हैं. एक्शन और फैंटेसी का यह मिक्स दर्शकों को फिल्म में बांधे रखता है. ‘मिराई’ की लगातार बढ़ती कमाई और थिएटर में दर्शकों की अच्छी संख्या इसे सुपरहिट पैन-इंडिया फिल्म बनाती दिख रही है. फिल्म की कहानी, एक्शन और विजुअल्स ने दर्शकों को थिएटर तक खींचा है और कई राज्यों में इसे प्यार मिल रहा है.
ये भी पढ़ें: Zubeen Garg Wife: जुबीन गर्ग की पत्नी गरिमा सैकिया का इमोशनल वीडियो वायरल, अंतिम सफर में फैंस से किया ये अपील
ये भी पढ़ें: Bigg Boss 19: वीकेंड के वार में सलमान खान के ट्विस्ट से पलटा पूरा खेल, इस कंटेस्टेंट की एविक्शन की तलवार से बची जान

