The Kapil Sharma Show: कपिल शर्मा शो में अगले हफ्ते बॉलीवुड एक्टर गोविंदा (Govinda) और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा आने वाली हैं. इस एपिसोड से कृष्णा अभिषेक ने दूरी बना ली थी. बता दें कि कृष्णा और गोविंदा के बीच काफी लंबे समय से लड़ाई चल रही हैं. अब एक्टर की पत्नी सुनीता ने कृष्णा के एपिसोड से दूरी बनाने पर बात की.
दरअसल, कृष्णा अभिषेक ने कुछ दिन पहले एक इंटरव्यू में कहा था कि, "जब मुझे पता चला कि वे आगामी एपिसोड में सेलिब्रिटी गेस्ट के रूप में दिखाई देंगे, तो मैं इसका हिस्सा नहीं बनना चाहता था. मेरा मानना है कि दोनों पार्टिया एक मंच साझा नहीं करना चाहते. साथ ही ये भी कहा था कि हमारे बीच चीजें अभी भी वैसी ही है और मुद्दों का समाधान नहीं हुआ है.
'परिवार के मुद्दों को पब्लिकली नहीं करना'
वहीं, अब गोविंदा की पत्नी सुनीता ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में कहा कि, ‘पिछले साल नवंबर में गोविंदा ने एक बयान जारी कर कहा था कि परिवार के मुद्दों को पब्लिकली नहीं करना चाहते. एक जेंटलमैन की तरह उन्होंने अपना यह वादा निभाया.
'उसके बगैर भी तो हमारा शो हिट होता है'
सुनीता ने आगे कहा कि, ‘जब भी हम शो में आते हैं वह पब्लिसिटी के लिए मीडिया में कुछ ना कुछ कहता है. क्या फायदा है ये सब बोल के? परिवार के मामलों को मीडिया में बोलने का क्या फायदा है? गोविंदा इस बारे में कोई रिएक्शन नहीं देते हैं लेकिन यह दुखद है. उसके बगैर भी तो हमारा शो हिट होता है, और ये वाला भी होगा.‘
'उसका चेहरा फिर कभी नहीं देखना चाहती'
सुनीता कहती हैं, सुलह की कोई गुंजाइश नहीं है क्योंकि पिछले तीन वर्षों में दोनों परिवारों के बीच दरार और बढ़ गई है. आप परिवार का नाम लेकर बदतमीजी नहीं कर सकते. हमने पाल-पोस कर बड़ा किया है तो सिर पर चढ़ जाएंगे और बदतमीजी करेंगे. साथ ही ये भी कहा कि,मैं केवल इतना कह सकती हूं कि ये मुद्दे कभी हल नहीं होंगे और मैं अपनी जिंदगी में उसका चेहरा फिर कभी नहीं देखना चाहती.‘