24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विद्यापति- महाकवि के जीवन के अनछुए पहलुओं का दर्शन

‘विद्यापति’ को निर्देशित किया है श्याम भास्कर ने. फिल्म के निर्माता सुनील कुमार झा ने बताया कि फिल्म अभी सेंसर बोर्ड के पास है और वहां से प्रमाणपत्र मिलते ही इस साल के अंत तक इसके रिलीज होने की उम्मीद है.

आशीष झा: महाकवि विद्यापति ठाकुर के जीवन को समग्रता में समझने के लिए अबतक कोई फिल्म नहीं थी. ऐसे में जानकी फिल्म के बैनर तले हिंदी व मैथिली में बनी फीचर फिल्म ‘विद्यापति’ इस गैप को भरने की कोशिश करेगी. ‘विद्यापति’ को निर्देशित किया है श्याम भास्कर ने, जबकि संगीत से सजाया है आलोक कुमार ने. फिल्म के निर्माता सुनील कुमार झा ने बताया कि फिल्म अभी सेंसर बोर्ड के पास है और वहां से प्रमाणपत्र मिलते ही इस साल के अंत तक इसके रिलीज होने की उम्मीद है. 10 नवंबर को फिल्म का ट्रेलर मधुबनी में रिलीज होगा.

कवि कोकिल विद्यापति जी के जीवन पर बनने वाली यह तीसरी फिल्म

एनएसडी, दिल्ली से पढ़े श्याम भास्कर मैथिली के चर्चित निर्देशक हैं. इनके निर्देशन में ‘विद्यापति’ नामक रेडियो धारावाहिक का प्रसारण आकाशवाणी, दरभंगा से हो चुका है. वे कहते हैं कि विद्यापति पर पहली फिल्म 1936 में बांग्ला भाषा में बनी थी और दूसरी फिल्म 1964 में हिंदी में बनी थी, जिसमें भरत भूषण ने विद्यापति का किरदार निभाया था. वे कहते हैं कि कहने को यह विद्यापति के जीवन पर बनने वाली तीसरी फिल्म है, पर उन फिल्मों में विद्यापति के जीवन को समग्रता में जानने-समझने की कोशिश नहीं की गयी है. मगर ये फिल्में न तो गंभीर अध्येताओं को प्रभावित करती हैं और न ही मनोरंजन के दृष्टिकोण से ये महत्वपूर्ण हैं. हमने फीचर फिल्म ‘विद्यापति’ में सिर्फ महाकवि को नहीं देखा है, बल्कि उनके कई पक्षों को भी दर्शाया है. इसमें उनके जीवन के कई पहलुओं को उजागर करने की कोशिश की गयी है.

पहली बार इतने महंगे सेट पर हुई शूटिंग

फिल्म के निर्माता ने बताया कि विद्यापति जी ने भारत के व्यापक जनसमुदाय को प्रभावित किया है. यही कारण है कि हम इस फिल्म को विभिन्न भारतीय भाषाओं में रिलीज करने जा रहे हैं, ताकि संपूर्ण देश के लोग कवि कोकिल विद्यापति के जीवन के अनछुए पहलुओं से अवगत हो सकें. इस फिल्म की शूटिंग मधुबनी जिले के मंगरौनी गांव में हुई है. मैथिली फिल्म के इतिहास में पहली बार किसी फिल्म की शूटिंग के लिए लाखों रुपये का सेट डिजाइन किया गया.

बंगाल की दिखेगी सांस्कृतिक झलक
फिल्म में कत्थक व ओडिसी नृत्य का प्रदर्शन भी मनमोहक होगा. इसके लिए बंगाल व ओडिशा के नामचीन कलाकारों को बुलाया गया था. नृत्यांगना शोभना पंडा ने बताया कि विद्यापति ने संपूर्ण भारत को तो प्रभावित किया ही, लेकिन उन्होंने ओड़िया और बांग्ला को सर्वाधिक प्रभावित किया.

फिल्म में दिखेंगे कई जाने-माने चेहरे
फिल्म में महाकवि का किरदार निभानेवाले तुषार व उनकी पत्नी का किरदार निभानेवाली साक्षी मिश्र का कहना है कि यह किरदार उनके लिए चुनौतीपूर्ण था, पर इस चुनौती को उन्होंने सहर्ष स्वीकार किया. फिल्म में मैथिली रंगमंच की प्रसिद्ध अभिनेत्री प्रेमलता मिश्र प्रेम भी दिखेंगी. इनके अलावा शुभनारायण झा, विजय मिश्र, प्रवीण झा भी नजर आयेंगे.

Also Read: दूरदर्शन के इस सीरियल को देखने के लिए बच्चे छोड़ आते थे स्कूल, दीवानगी ऐसी कि आज भी फैंस के बीच हैं पॉपुलर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें