27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Main Atal Hoon OTT: इस दिन ओटीटी पर रिलीज हो रही फिल्म ‘मैं अटल हूं’, मेकर्स ने किया कंफर्म

Main Atal Hoon OTT: फिल्म 'मैं अटल हूं' इसी साल 19 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुआ था. फिल्म को दर्शकों से मिला-जुला रिएक्शन मिला था. अब मूवी ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है.

Main Atal Hoon OTT: ‘मैं अटल हूं‘ अटल बिहारी वाजपेयी के जिंदगी पर बनी है. अटल बिहारी वाजपेयी भारत के फॉर्मर पीएम थे. यह फिल्म सिर्फ दो घंटे 20 मिनट लंबी है और इसमे उनके बचपन से लेके पीएम बनने तक का सफर दिखाया गया है.

9 1
Main atal hoon ott: इस दिन ओटीटी पर रिलीज हो रही फिल्म 'मैं अटल हूं', मेकर्स ने किया कंफर्म 8

फिल्म ‘मैं अटल हूं’ सिनेमाघरों में 19 जनवरी को रिलीज हुआ था. अब इसके ओटीटी रिलीज की डेट सामने आ गई है. फिल्म 14 मार्च को जी5 पर रिलीज किया जाएगा. जी5 ने इसकी जानकारी दी है.

8 1
Main atal hoon ott: इस दिन ओटीटी पर रिलीज हो रही फिल्म 'मैं अटल हूं', मेकर्स ने किया कंफर्म 9

इस फिल्म का निर्देशन रवि जाधव ने किया है और ऋषि विरमानी ने इस फिल्म को लिखा है. फिल्म का निर्माण विनोद भानुशाली, संदीप सिंह और कमलेश भानुशाली द्वारा भानुशाली स्टूडियोज लिमिटेड और लीजेंड स्टूडियोज के बैनर तले किया गया है.

Main Atal Hoon3
Main atal hoon ott: इस दिन ओटीटी पर रिलीज हो रही फिल्म 'मैं अटल हूं', मेकर्स ने किया कंफर्म 10

फिल्म में अटल बिहारी वाजपेयी का रोल पंकज त्रिपाठी ने निभाया है. इस रोल को प्ले करना पंकज त्रिपाठी के लिए अपने करियर को रिस्क में डालने वाला काम हो सकता था, लेकिन उन्होंने बहुत शिद्दत से इस रोल को निभाया.

Main Atal Hoon2
Main atal hoon ott: इस दिन ओटीटी पर रिलीज हो रही फिल्म 'मैं अटल हूं', मेकर्स ने किया कंफर्म 11

ये अटल जी की जिंदगी की कहानी है. उनके बचपन से लेकर पीएम बनने तक का सफर लेकिन सिर्फ पॉलिटिकल सफर नहीं, पर्सनल जीवन भी दिखाया है. एक इंसान के तौर पर और एक दोस्त के तौर पर वो कैसे थे.

Main Atal Hoon
Main atal hoon ott: इस दिन ओटीटी पर रिलीज हो रही फिल्म 'मैं अटल हूं', मेकर्स ने किया कंफर्म 12

फिल्म की कहानी वहां से शुरू होती है जहां अटल को उनके घर वाले अटला कहकर पुकारते है. उनके पिता लोगों की आंखों में आंखें डालकर बात करने की सीख देते हैं और फिर वह पढ़ने के लिए कानपुर चले जाते है.

Main Atal Hoon4
Main atal hoon ott: इस दिन ओटीटी पर रिलीज हो रही फिल्म 'मैं अटल हूं', मेकर्स ने किया कंफर्म 13

अपने पिता की आज्ञा मानकर वह देशसेवा के लिए आगे बढ़ते हैं. इमरजेंसी से दो चार साल बाद वह देश के प्रधानमंत्री बनने में कामयाब हो जाते है.

Mirzapur Vijay Vaerma
Main atal hoon ott: इस दिन ओटीटी पर रिलीज हो रही फिल्म 'मैं अटल हूं', मेकर्स ने किया कंफर्म 14

पंकज त्रिपाठी की सुपरहिट वेब सीरीज मिर्जापुर 3 जल्द ही अमेजॉन प्राइम पर आने वाली है. इस सीरीज के पिछले दो सीजन काफी हिट हुए थे और फैंस काफी समय से इसके नए सीजन का वेट कर रहे है.

Exclusive: संदीप सिंह बोले- पंकज त्रिपाठी ‘हां’ नहीं करते तो ‘मैं अटल हूं’ फिल्म नहीं बनती

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें