Mahavatar Narsimha BO Collection Day 24: पिछले कुछ हफ्तों से बॉलीवुड में दो बड़ी फिल्मों की रिलीज ने सिनेमाघरों में जबरदस्त हलचल मचा रखी है. ऋतिक रोशन की वॉर 2 और रजनीकांत की कुली जैसी फिल्मों के बीच दर्शकों को एनिमेटेड फिल्म महावतार नरसिम्हा से उम्मीद नहीं थी कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर और रह पाएगी. हालांकि असल नतीजा ठीक इसके उलट निकला. न सिर्फ फिल्म ने टिके रहकर दर्शकों का ध्यान खींचा, बल्कि अपनी जबरदस्त कमाई से कई रिकॉर्ड भी बना डाले. सैयारा, सन ऑफ सरदार 2, धड़क 2, वॉर 2 और कुली जैसी बड़ी फिल्मों के बीच इस फिल्म ने शानदार प्रदर्शन किया है, साथ ही फैंस के बीच यह अभी भी सुर्खियां बटोर रहा है.
चौथे रविवार को हुई 8 करोड़ की कमाई
महावतार नरसिम्हा महज 40 करोड़ रुपये के बजट में बनाई गई थी. इस फिल्म से किसी को भी इतनी बड़ी उम्मीद नहीं थी. लेकिन रिलीज के बाद से फिल्म ने लगातार ऐसा प्रदर्शन किया कि लोग हैरान रह गए. इस एनिमेटेड फिल्म ने 20 दिन बाद भी हर दिन लगभग अपने बजट से दुगनी कमाई की है और आज भी फिल्म की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, चौथे रविवार को महावतार नरसिम्हा ने 8 करोड़ रुपये का बिजनेस किया. यही नहीं, इस फिल्म ने 24 दिनों में भारत में 210.35 करोड़ रुपये का आंकड़ा छू लिया है. यहां तक कि चौथे रविवार को जब महावतार नरसिम्हा ने 8 करोड़ रुपये कमाए, उसी दिन एनिमल का कलेक्शन केवल 2.18 करोड़ रुपये रहा था.
रणबीर की एनिमल भी हो गई पीछे
भले ही रणबीर कपूर की एनिमल ने 915 करोड़ रुपये की कमाई की हो, लेकिन चौथे हफ्ते में इसने दम तोड़ दिया था. महावतार नरसिम्हा सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी अच्छा बिजनेस कर रही है. रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म ने 23 दिन में दुनियाभर से 257 करोड़ रुपये जुटा लिए थे. जब इसमें भारत का 24वें दिन का कलेक्शन जोड़ दिया जाए, तो फिल्म का कुल वर्ल्डवाइड कलेक्शन 265 करोड़ रुपये हो गया है. अब यह फिल्म जल्द ही 300 करोड़ क्लब में शामिल हो जाएगी. यह फिल्म धार्मिक आस्था और आधुनिक तकनीक का मेल है. एनिमेशन के जरिए भगवान नरसिम्हा की गाथा को बड़े पर्दे पर पेश किया गया है. बच्चे हों या बड़े, सभी इस फिल्म से खुद को जोड़ पा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Coolie ही नहीं, 30 साल पहले भी स्क्रीन शेयर कर चुके है आमिर खान-रजनीकांत, बॉक्स ऑफिस का हाल देख हो जायेंगे हैरान

