13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्‍क्रू से कसे गए थे भीष्‍म पितामह की बाणों की शैया, इस तरह हुई थीं Mahabharat के इस सीन की शूटिंग

Mahabharat -जनता की मांग पर दूरदर्शन पर कई पुराने फेमस सीरियल्स को एक बार फिर से री-टेलीकास्ट किया गया. इनमें से सबसे ज्यादा रामायण और महाभारत देखा जा रहा है. अब शो के दोबारा प्रसारण होने से उनके किरदार और उनसे जुड़े किस्से भी सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे है. आज हम आपको बताएंगे महाभारत में भीष्म पितामह का बाण शैया वाला सीन कैसे शूट हुआ था.

कोरोना वायरस के कारण देश में लॉकडाउन है. इस दौरान सारी फिल्मों और टीवी शोज की शूटिंग बंद पड़ी हुई है. ऐसे में जनता की मांग पर दूरदर्शन पर कई पुराने फेमस सीरियल्स को एक बार फिर से री-टेलीकास्ट किया गया. इनमें से सबसे ज्यादा रामायण और महाभारत देखा जा रहा है. अब शो के दोबारा प्रसारण होने से उनके किरदार और उनसे जुड़े किस्से भी सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे है. आज हम आपको बताएगे महाभारत में भीष्म पितामह का बाण शैया वाला सीन कैसे शूट हुआ था.

Also Read: अब रामायण की ‘सीता’ बनेंगी सरोजिनी नायडू, देखें फिल्म का फर्स्ट लुक

महाभारत में भीष्म पितामह का किरदार एक्टर मुकेश ने किया था. अब उन्होंने अपने रोल को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है. एक्टर ने ट्विटर पर पर बताया कि कैसे युद्ध के इस सीन को शूट करने में पूरा दिन निकल गया था. उन्‍होंने खुलासा किया कि अर्जुन द्वारा छोड़े गए हर तीर को तारों के जरिए उनके शरीर तक पहुंचाया गया. उनके जिरह बख्‍तर पर स्‍कू के जरिए तीरों को आगे और पीछे की ओर टाइट किया गया. ताकि ऐसा लगे, जैसे तीर ने शरीर को भेद दिया है.

मुकेश खन्‍ना ने अपने ट्वीट में लिखा है, ‘सीन शूट करने में पूरा दिन निकल गया. तारीफ करनी होगी दिवंगत रवि चोपड़ा और उनकी टीम की. हर एक बाण मुझ पर तार द्वारा छोड़ा गया. हर एक को मैंने पकड़ा, लगने का रीऐक्शन दिया. आगे आधा, पीछे आधा बाण मेरे ड्रेस के नीचे पहने जिरह बख़्तर पर स्क्रू किया गया. फिर दिनभर बाण चलते रहे, चलते रहे.’

बता दें कि महाभारत में मुकेश खन्ना के किरदार को काफी पसंद किया गया था. इस धारावाहिक के प्रसारित होने के बाद मुकेश खन्ना की लोकप्रियता भी काफी बढ़ गई थी. मुकेश खन्ना असल में अर्जुन का रोल प्ले करना चाहते थे, लेकिन वो रोल पहले ही किसी और को ऑफर हो गया था. बाद में मुकेश खन्ना को भीष्म पितामह का रोल मिलता है और काफी सोच-विचार करने के बाद वो इसके लिए राजी हो जाते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें