बीआर चोपड़ा की महाभारत (Mahabharat) दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर थी. शकुनि मामा का किरदार निभाने वाले गुफी पेंटल (Gufi Paintal) अब इस दुनिया में नहीं है. गुफी को लेकर खबरें चल रही थी कि वो अस्पताल में भर्ती है और उनकी हालत नाजुक थी. 79 वर्षीय अभिनेता को उम्र संबंधी बीमारियों के कारण हॉस्पिटल में एडमिट किया गया था. लेकिन क्या आपको बता है कि उन्हें शकुनि मामा का रोल एक शख्स की वजह से मिली थी.
टीना घई ने गुफी पटेल को लेकर शेयर किया ये पोस्ट
कुछ दिन पहले टीवी अभिनेत्री टीना घई ने अपने इंस्टाग्राम पर गुफी पटेल के स्वास्थ्य के बारे में अपडेट साझा किया था. घई ने अपने दोस्त गुफी पेंटल की एक तस्वीर पोस्ट की. इसके साथ ही अभिनेत्री ने खुलासा किया कि महाभारत के शकुनी मामा अस्वस्थ हैं और दर्द में हैं. उन्होंने प्रशंसकों से उनके अच्छे स्वास्थ्य और शीघ्र स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना करने का भी आग्रह किया.
गुफी पेंटल को ऐसे मिला शकुनि मामा का रोल
गुफी पेंटल ने महाभारत में चालाक मास्टरमाइंड शकुनि मामा की भूमिका निभाई. यह शो 1988 में प्रसारित हुआ था. गुफी को बचपन से ही एक्टिंग का शौक था इसलिए भाई के कहने पर वह मुंबई आ गए थे. हालांकि वो 'महाभारत' में कास्टिंग डायरेक्टर थे. उन्होंने बताया था, 'शकुनि के रोल के लिए मैंने तीन लोगों को चुना था. इसी बीच शो की स्क्रिप्ट लिख रहे राही मासूम रजा की नजर मुझ पर पड़ी और उन्होंने शकुनि का रोल करने की सलाह दी.'
इन शोज में नजर आ चुके हैं गुफी पेंटल
गुफी पेंटल 'बहादुर शाह जफर', 'महाभारत', 'कानून', 'ओम नमः शिवाय', 'सीआईडी', 'शश्श...कोई है', 'द्वारकाधीश भगवान श्री कृष्ण', 'राधाकृष्ण' और 'जय कन्हैया लाल' में नजर आए थे. इसके अलावा एक्टर ने फिल्म 'रफू चक्कर' से डेब्यू किया था, जो साल 1975 में आई थी. इसके अलावा वो 'दिल्लगी', 'देश परदेश' और 'सुहाग' जैसी मूवीज में काम किया था.