7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Lucky Ali ने पहले ‘ब्राह्मण’ शब्द पर दिया विवादित बयान… अब मांगी माफी, बोले- हिंदू भाइयों मेरा इरादा…

सिंगर लकी अली ने बीते दिनों एक विवादित पोस्ट किया था. इसमें उन्होने दावा किया गया था कि "ब्राह्मण" शब्द "अब्राम" से लिया गया है. अब लकी ने इसको लेकर माफी मांगी है. उन्होंने स्पष्ट किया कि उनका इरादा "संकट या गुस्सा पैदा करना" नहीं था, बल्कि मतलब "हम सभी को एक साथ लाना" था.

बॉलीवुड के फेमस सिंगर लकी अली इन-दिनो सुर्खियों में है. बीते दिनों सिंगर ने विवादित टिप्पणी करते हुए कहा था कि “ब्राह्मण” शब्द “अब्राम” से लिया गया है. कई लोगों के पोस्ट से असहमत होने के बाद, ओ सनम गायक ने स्पष्ट किया कि उनका इरादा केवल विभिन्न वर्गों के लोगों को एक-दूसरे के करीब लाने का था. उन्होंने इसको लेकर सभी से माफी भी मांगी है.

लकी अली ने मांगी माफी

लकी अली ने एक नए पोस्ट में लिखा, ‘प्रिय सभी, मुझे अपनी पिछली पोस्ट के विवाद का एहसास है. मेरा इरादा किसी के बीच संकट या गुस्सा पैदा करने का नहीं था और मुझे इसका गहरा अफसोस है. मेरा इरादा, इसके बजाय, हम सभी को एक साथ लाने का था… लेकिन मुझे एहसास हुआ कि यह कैसे उस तरह से नहीं निकला जैसा मैं चाहता था. मैं जो कुछ भी पोस्ट कर रहा हूं और अपने शब्दों के बारे में अधिक जागरूक रहूंगा, जैसा कि मैं अब देख रहा हूं कि इसने मेरे कई हिंदू भाइयों और बहनों को परेशान कर दिया है. उसके लिए मुझे गहरा खेद है. मैं आप सभी से प्यार करता हूं.’

Undefined
Lucky ali ने पहले 'ब्राह्मण' शब्द पर दिया विवादित बयान... अब मांगी माफी, बोले- हिंदू भाइयों मेरा इरादा... 4
क्या था पूरा मामला

बीते रविवार को, लकी अली के पोस्ट ने उल्लेख किया कि “ब्राह्मण” शब्द “अब्राम” नाम से आया है. अब्राम उर्फ​अब्राहम उर्फ​इब्राहिम को धार्मिक ग्रंथों के अनुसार सभी राष्ट्रों का पिता माना जाता है. उनके पद का अर्थ यह भी था कि ब्राह्मण इब्राहिम के वंशज हो सकते हैं. उन्होंने लिखा, “ब्राह्मण’ नाम ‘ब्रह्मा’ से आया है, जो ‘अब्राम’ से आता है .. जो अब्राहम या इब्राहिम से आता है .. ब्राह्मण इब्राहिम के वंश हैं. अलैहिस्सलाम… सभी राष्ट्रों के पिता… तो हर कोई आपस में बिना तर्क किए सिर्फ बहस और लड़ाई क्यों कर रहा है?’

Undefined
Lucky ali ने पहले 'ब्राह्मण' शब्द पर दिया विवादित बयान... अब मांगी माफी, बोले- हिंदू भाइयों मेरा इरादा... 5
Also Read: Bholaa स्टार अजय देवगन भोजपुरी फिल्मों में भी दिखा चुके हैं दमदार एक्शन, मनोज तिवारी संग जोड़ी रही थी सुपरहिट इन गानों में किया है काम

लकी अली बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता महमूद के बेटे हैं. उन्होंने 1996 में अपने हिट एल्बम सुनोह के साथ संगीत जगत में अपनी शुरुआत की और कई पुरस्कार जीते. अपने संगीत करियर की सफलता से पहले, लकी अली ने एक बाल कलाकार के रूप में अभिनय की शुरुआत की थी. उनकी पहली फिल्म छोटे नवाद थी, जिसका निर्देशन उनके पिता ने 1962 में किया था. बाद में 70 और 80 के दशक में उन्होंने यही है जिंदगी, हमारे तुम्हारे, त्रिकाल, सुर, कांटे और कसक जैसी फिल्मों में अभिनय किया.

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel