Laughter Chefs 2: 25 जनवरी को कलर्स पर शुरू हुआ कुकिंग-बेस्ड कॉमेडी शो लाफ्टर शेफ्स सीजन 2 इन दिनों चर्चा में है. शो को कॉमेडियन भारती सिंह होस्ट करती है और शेफ हरपाल सिंह सोखी इसे जज करते हैं. शो में 12 कंटेस्टेंट है, जिन्हें छह टीमों में बांटा गया है. हर एपिसोड ये कंटेस्टेंट दर्शकों को एंटरटेन करने में कोई कसर नहीं छोड़ते. हाल ही में शो को मन्नारा चोपड़ा ने क्विट कर दिया और उनकी जगह निया शर्मा आ गई है. इस बीच आपको बताते हैं किस कंटेस्टेंट को सबसे ज्यादा फीस हर एपिसोड मिलती है.
लाफ्टर शेफ्स सीजन 2 के हाईएस्ट पेड कंटेस्टेंट कौन है?
लाफ्टर शेफ्स सीजन 2 में रुबीना दिलैक और राहुल वैद्य, अंकिता लोखंडे और विक्की जैन, अभिषेक कुमार और समर्थ जुरेल,निया शर्मा और सुदेश लहरी,एल्विश यादव और करण और कश्मीरा शाह और कृष्णा अभिषेक नजर आते हैं. सोशल मीडिया पर ऐसी चर्चा थी कि रुबीना, अंकिता या एल्विश में से कोई एक हाईएस्ट पेड कंटस्टेंट होगा. हालांकि ऐसा नहीं है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कृष्णा अभिषेक सबसे ज्यादा फीस लेते हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, हर एपिसोड के लिए वह 6 लाख की फीस लेते हैं और उनकी साप्ताहिक कमाई 12 लाख रुपए है.
लाफ्टर शेफ्स 2 में इन तीनों स्टार्स की हुई वापसी
रियलिटी शो लाफ्टर शेफ्स के दूसरे सीजन में निया शर्मा, रीम शेख के बाद अब अली गोनी की वापसी होगी. अली, राहुल वैद्य के साथ शो में एंट्री ले रहे. उनका एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वह लाल जैकेट में काफी स्मार्ट लग रहे थे. कुछ दिन पहले करण कुंद्रा भी शो में लौट आए हैं. करण लाफ्टर सीजन 1 का हिस्सा थे और दूसरे सीजन में उन्होंन अब्दू रोजिक की जगह ले ली है. करण ने बताया था कि वह कैमियो नहीं बल्कि हमेशा के लिए शो में दिखेंगे.
यहां पढ़ें- सनी देओल नहीं, ये है असली Jaat, 70 के दशक का हीरो ढोल की थाप पर जमकर नाचा, VIDEO VIRAL