10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kundali Bhagya Upcoming Episode: मेघा के साथ होटल के कमरे में अक्षय, पूरे परिवार को लेकर पहुंची प्रीता

kundali bhagya upcoming episode written update 3rd february 2021 megha and akshay in hotel room preeta expose bud : सीरियल 'कुंडली भाग्‍य' (Kundali Bhagya) के आनेवाले एपिसोड धमाकेदार होनेवाला है. प्रीता लगातार कोशिश कर रही हैं कि वो किसी तरह अक्षय का पर्दाफाश कर दे. लेकिन उसका हर गेम उलटा पड़ा जा रहा है.

Kundali Bhagya Upcoming Episode : सीरियल ‘कुंडली भाग्‍य’ (Kundali Bhagya) के आनेवाले एपिसोड धमाकेदार होनेवाला है. प्रीता लगातार कोशिश कर रही हैं कि वो किसी तरह अक्षय का पर्दाफाश कर दे. लेकिन उसका हर गेम उलटा पड़ा जा रहा है. अक्षय प्रीता के सामने बता चुका है कि वो रुचिका के साथ रिलेशनशिप में हैं और कृतिका के साथ सिर्फ पैसों के लिए शादी कर रहा है. इधर कृतिका की चूड़े की रस्‍म होती है जिसकी जिम्‍मेदार प्रीता के पास है. इसके बाद प्रीता, कृतिका और बाकी लोगों के साथ मंदिर निकलती है.

आनेवाले एपिसोड में आप देखेंगे कि, समीर अक्षय का पीछा करता है. वो मेघा और अक्षय को एकसाथ होटल के कमरे में जाते हुए देख लेता है. वो प्रीता को दोनों की पूरी डिटेल्‍स देता है. प्रीता, अक्षय को बेनकाब करने के लिए पूरी फैमिली को होटल ले जाने का फैसला करती है. लेकिन करीना उस पर विश्वास करने से इंकार कर देती है.

प्रीता, अक्षय की असलियत साबित करने का आखिरी मौका मांगती है. जल्द ही, पूरा परिवार मान जाएगा और वे सभी उसी कमरे में पहुंचेंगे, जहां अक्षय मेघा के साथ है. लेकिन क्‍या इस बार प्रीता अक्षय की सच्‍चाई सबके सामने लाने में कामयाब होगी? क्‍या अक्षय प्रीता के इस कदम से अंजान है या फिर कोई चाल चलनेवाला है? यह तो आनेवाले एपिसोड में ही पता चल पाएगा.

Also Read: Anupama Upcoming Episode : वनराज ने अनुपमा पर लगाया इतना बड़ा इल्‍जाम, किंजल हैरान

आपने देखा कि कि प्रीता घर आकर हल्दी की रस्म बीच में रुकवाती है औऱ सबसे कहती है कि उसे अक्षय के बारे में सबको कुछ दिखाना है. ये सुनकर वो थोड़ा घबरा जाता है. इस बीच जैसे ही प्रोजेक्टर पर तसवीरें चलनी शुरू होती है, उसमें एक भी फोटो अक्षय़ और रुचिका की नहीं होती है. सारी फोटोज में अक्षय काफी सीधा दिख रहा होता है. ये देखकर प्रीता हैरान हो जाती है कि सारी तसवीरें बदल कैसे गई.

अक्षय प्रीता को बताता है कि उसने ही समीर, सृष्टि और प्रीता के ऑटो का एक्‍सीडेंट कराया था. इस दौरान जब लोग इकट्टे हो गए थे, तो मौका देखकर सभी तसवीरें हटा दी गई थी. ये सुनकर प्रीता हैरान हो जाती है और वो ये बातें समर और सृष्टि को बताती है.

Posted By : Budhmani Minj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें