23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Anupama Upcoming Episode : वनराज ने अनुपमा पर लगाया इतना बड़ा इल्‍जाम, बा को लगा झटका

anupama upcoming episode written update 3rd february 2021 big twist vanraj prove anupama being mentally unstable kinjal shocked bud: सीरियल अनुपमा (Anupama) में इनदिनों जबरदस्‍त ड्रामा देखने को मिल रहा है. किंजल को वनराज की पोस्ट पर उसके ही ऑफिस में जॉब मिल गई है. वनराज अपनी नौकरी गंवाने को लेकर अनुपमा और किंजल दोनों पर भड़का हुआ है.

Anupama Upcoming Episode : सीरियल अनुपमा (Anupama) में इनदिनों जबरदस्‍त ड्रामा देखने को मिल रहा है. किंजल को वनराज की पोस्ट पर उसके ही ऑफिस में जॉब मिल गई है. वनराज अपनी नौकरी गंवाने को लेकर अनुपमा और किंजल दोनों पर भड़का हुआ है. वनराज अब अनुपमा को तकलीफ देने के लिए कुछ बड़ा सोचता है. वो तलाक के पेपर्स देखता है और काव्‍या से कहता है कि वो अब ऐसा कुछ करनेवाला है जो अनुपमा ने कभी सोचा नहीं होगा.

आनेवाले एपिसोड में आप देखेंगे कि, वनराज अनुपमा पर इल्‍जाम लगाता है कि वो मानसिक रूप से बीमार है. यह सुनकर अनुपमा को गहरा धक्‍का लगता है. वह कड़वी बातें कहता है. वनराज न केवल अनुपमा की भावनाओं को ठेस पहुंचाता है बल्कि वह यह भी कोशिश करता है कि अनुपमा अपना आत्मविश्वास खो दे. अनुपमा ने कभी ऐसा सोचा नहीं था कि उसकी जिंदगी में कभी कुछ ऐसा होगा.

किंजल और परिवार को झटका लगता है क्योंकि वनराज तलाक की वजह अनुपमा की मानसिक बीमारी को बताता है. वनराज अनुपमा पर निशाना साधते हुए कहा कि, अब वो यह दावा नहीं कर सकती कि वह पागल नहीं है. बा, बापूजी और फैमिली के बाकी लोग इस बात का सबूत है. बा और बापूजी वनराज के इस घटिया कदम से उससे नफरत महसूस करते हैं. इस बार बा अनुपमा के लिए एक स्टैंड लेती है और वनराज से सवाल करती है. क्‍या अनुपमा टूट जाएगी? वनराज क्‍या इस बात को साबित कर पाएगा?

Also Read: कौन हैं रिहाना जिन्‍होंने भारत के किसान आंदोलन में अपनी नाक घुसाई, कंगना रनौत ने कहा बेवकूफ है वो…

आपने देखा कि, किंजल से अनुपमा वनराज के केबिन में उससे बात करती होती है. किंजल अपने केबिन के कुर्सी पर अनुपमा को बैठाती है और इससे अनुपमा को बहुत खुशी होती है. अनुपमा कुर्सी पर बैठकर एजॉय करती होती है. तभी सामने वनराज आ जाता है और अनुपमा पर भड़क जाता है. वनराज उसे गुस्से में बहुत कुछ कहता है. वनराज अनुपमा से कहता है कि ये केबिन के बाहर मेरा नाम लिखा हुआ है. इधर काव्या भी आ जाती है वहां और वनराज को भड़काती है.

वनराज कहता है कि 25 सालों में आज पहली बार इसका ये रुप देखा मैंने. वनराज कहता है कि मेरे घर पर तुमने कब्जा जमा लिया तो अब मेरे ऑफिस में भी कब्जा जमा लिया. अनुपमा इसका जवाब वनराज को करारा जवाब देती है. इधर ऑफिस में किंजल काव्या की बॉस बन जाती है और ये बात काव्या को बिल्कुल पसन्द नहीं आती. बा भी घर आने पर अनुपमा को सुनाती है लेकिन वो एक शब्‍द नहीं कहती.

Posted By : Budhmani Minj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें