10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kundali Bhagya Spoiler Alert : पृथ्वी के भाई ने किया प्रीता को किडनैप! आने वाला है नया ट्विस्ट

Kundali Bhagya Spoiler Alert : 'कुंडली भाग्य' लगातार टीआरपी लिस्ट में टॉप पर है. इस बार भी कुंडली भाग्य सारे शोज को पीछे छोड़ते हुए सबसे आगे निकल गया है. इन दिनों शो का ट्रैक काफी दिलचस्प है. प्रीता आर करण की शादी हो चुकी है और रिस्पेशन हो रहा है. इस दौरान प्रीता की मां भी रिस्पेशन में आती है.

Kundali Bhagya Spoiler Alert : ‘कुंडली भाग्य’ लगातार टीआरपी लिस्ट में टॉप पर है. इस बार भी कुंडली भाग्य सारे शोज को पीछे छोड़ते हुए सबसे आगे निकल गया है. इन दिनों शो का ट्रैक काफी दिलचस्प है. प्रीता आर करण की शादी हो चुकी है और रिस्पेशन हो रहा है. इस दौरान प्रीता की मां भी रिस्पेशन में आती है.

अब तक आपने देखा कि लूथरा हाउस में रिस्पेशन की तैयारी हो रही है. सरला और उनकी फैमिली लूथरा हाउस पहुंचती है. राखी उनका स्वागत करती है और उन्हें वहां मौजूद गेस्ट से मिलवाती है. दूसरी तरफ प्रीता माहिरा को महेश अंकल को मारने की कोशिशि को लेकर फटकार लगाती है. प्रीता माहिरा को थप्पड़ लगा देती है जब वह कहती है कि करण ने उसे स्वीकार नहीं किया तो वह उसे भी मार डालेगी.

प्रीता कमरे से भागने की कोशिश करती है लेकिन माहिरा उसे क्रिकेट स्टंप के साथ सिर पर मारती है और वह जमीन पर गिर जाती है. आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि पृथ्वी का भाई पवन लूथरा हाउस में इंट्री ले लेता है. आते ही पवन की जानकी से तू-तू मैं-मैं होती है और इस वजह से उसे पवन पर शक भी होता है.

Also Read: हिना खान के इस बोल्ड लुक ने सोशल मीडिया पर मचाया तहलका, तसवीर देखते ही फैंस हुए फिदा

वहीं, इसके बाद पवन माहिरा के पास जाता है तो वहां प्रीता के सर पर चोट देखकर वो काफी गुस्सा हो जाएगा. पवन माहिरा से कहेगा कि आज वो प्रीता को यहां से ले जाएगा तो वापस दोबारा लूथरा हाउस कभी नहीं आ पायेंगी. वो कहता है कि आज वो प्रीता की शादी अपने भाई से करवा कर रहेगा. ये सुनकर माहिरा मन ही मन बेहद खुश हो जायेगी.

प्रीता को जैसे ही पवन ले जाने लगेगा, वैसे ही कमरे में करण आ जाता है और ऐसे में पवन कमरे में ही प्रीता को लेकर छुप जाता है. इधर माहिरा घूंघट ओढ़ लेती है कि करण उसे पहचान ना पाए. पवन प्रीता को ले जाने लगेगा तभी उसे होश आ जाएगा और प्रीता उसके सिर पर फूलदान से वार करेंगी. अब ये देखना ये है कि क्या करण प्रीता को बचाने आयेगा.

Posted By: Divya Keshri

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें