13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kundali Bhagya Spoiler Alert : प्रीता की मां माहिरा के इस फैसले से हुई नाराज, करवा चौथ में आयेगा ट्विस्‍ट

Kundali Bhagya Spoiler Alert : टीवी सीरियल 'कुंडली भाग्‍य' (Kundali Bhagya) इन दिनों काफी देखा जा रहा है. माहिरा प्रीता को परेशान करने का कोई भी मौका नहीं छोड़ रही है. वो लूथरा हाउस में आ चुकी है और करण को दोबारा पाने के लिए नये प्लान बना रही है. शर्लिन भी उसका साथ दे रही है.

Kundali Bhagya Spoiler Alert : टीवी सीरियल ‘कुंडली भाग्‍य’ (Kundali Bhagya) इन दिनों काफी देखा जा रहा है. माहिरा प्रीता को परेशान करने का कोई भी मौका नहीं छोड़ रही है. वो लूथरा हाउस में आ चुकी है और करण को दोबारा पाने के लिए नये प्लान बना रही है. शर्लिन भी उसका साथ दे रही है.

आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा सब करवा चौथ को लेकर काफी उत्साहित है. प्रीता की मां सरला सरगी के लिए लड्डू लेकर आती है औऱ इसे शर्लिन को भी खाने के लिए देती है. तभी वहां रमोना आ जाती है और माहिरा से कहती है कि वो उसे माफ कर दें. रमोना माहिरा से कहती है कि उसने सब गुस्से में कहा था.

माहिरा रमोना को सारे घर वालों से माफी मांगने के लिए कहती है, जिसके बाद सारे घर वाले माफ कर देते है. रमोना कहती है माहिरा ने करण के लिए करवा चौथ का व्रत रखा है इसलिए वो उसके लिए लड्डू लेकर आई है. ये देखकर सरला उसपर काफी नाराज हो जाती है और उससे कहती है कि माहिरा को करवा चौथ रखने का कोई हक नहीं है.

Also Read: Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: जेठालाल के बेटे ‘टप्पू’ ने ‘बबीता जी’ की तारीफ में कह दी ये बात, जानिए एक्ट्रेस ने क्या दिया जवाब

माहिरा सरला से कहती है कि जब लूथरा हाउस में किसी को कोई दिक्कत नहीं है तो उसे भी कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए. रमोना सरला से कहती है कि प्रीता ने धोखे से करण से शादी की और उसका हक छीना. जिसके बाद सरला माहिरा को खूब खरी- खोटी सुनाती है औऱ कहती है उसकी शादी दो बार करण से हो चुकी है. रमोना कहती है प्रीता के कारण ही माहिरा ने सुसाइड करने की कोशिश की थी, लेकिन उसने फिर भी किसी को जेल नहीं भिजाया.

पिछले एपिसोड में आपने देखा कि प्रीता, करण को इसके बारे में बताती है और करण चौंक जाता है, करण प्रीता को माहिरा से दूर रहने के लिए कहता है क्योंकि उसे पता है कि वह उसे पसंद नहीं करती है और इसलिए वह उसके खिलाफ बोल रही है. करण, प्रीता की बात पर विश्‍वास करने से इंकार कर देता है और कहता है कि वह माहिरा के साथ खड़ा है. प्रीता का दिल टूट जाता है.

Also Read: Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah : ‘बबीता जी’ ने गोल्डन ड्रेस में कराया बोल्ड फोटोशूट, फैंस बोले- आप चमक…

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें