Kumkum Bhagya: जी टीवी स्टारर सीरियल कुमकुम भाग्य की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन फॉलोइंग है. साल 2014 में शुरू हुआ यह सीरियल अपनी दिलचस्प कहानी से लोगों का दिल जीत रहा है. इसकी शुरुआत शब्बीर अहलूवालिया और सृति झा के साथ हुई. यह एक हिट सीजन था. अब यह शो लीप ले रहा है. जिसके बाद नए स्टारकास्ट की एंट्री होगी. अब हम प्रार्थना की कहानी देखेंगे.
कुमकुम भाग्य का नया प्रोमो आउट
कुमकुम भाग्य के नए लीड्स ये रिश्ता क्या कहलाता है की अक्षरा यानी प्रणाली राठौड़ और टेम्पटेशन आइलैंड इंडिया फेम अक्षय बिंद्रा होंगे. अब मेकर्स ने नया प्रोमो भी जारी किया है. जिसमें दोनों स्टार्स की झलक देखने को मिल रही है. प्रोमो में दिखाया गया है, प्रणाली प्रार्थना के तौर पर देसी स्टाइल में दिख रही है. उनके किरदार का नाम प्रार्थना है.
कहां देख सकते हैं कुमकुम भाग्य
वहीं अक्षय बिंद्रा को रौनक के रूप में देखा जा सकता है. जहां रौनक अमीर है और लग्जरी लाइफस्टाइल जीता है. वहीं प्रार्थना मिडिल क्लास फैमिली से है. दोनों एक फाइव स्टार होटल में मिलते हैं. जहां रौनक कुछ फैंसी मंगवाता है, हालांकि प्रार्थना दाल खिचड़ी खाना चाहती है. बाद में दोनों रोड साइड खाने को एंजॉय करते हैं. कुमकुम भाग्य का पहला पोस्ट-लीप एपिसोड आज रात (18 फरवरी) रोजाना रात 9 बजे ZEE TV पर प्रसारित होगा.
यह भी पढ़ें- Sikandar Poster: आंखों में निडरता… हाथ में लोहे की रोड… सलमान खान की सिकंदर का धांसू पोस्टर आउट