10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

केएल राहुल और अथिया शेट्टी 3 महीने बाद एक दूसरे संग लेंगे सात फेरे, जानें शादी की इनसाइड डिटेल्स

रिपोर्ट के अनुसार, केएल राहुल और अथिया शेट्टी अगले 3 महीने में शादी के बंधन में बंध सकते है. उनके परिवार वाले शादी की तैयारियां कर रहे हैं. दोनों परिवारों के लिए ये ग्रैंड सेलिब्रेशन होगा. शादी की हर छोटी-बड़ी चीज को अथिया खुद देख रही हैं. फैंस दोनों की शादी का हिस्सा बनने के लिए सुपर एक्साइटेड हैं.

बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी और क्रिकेटर केएल राहुल लंबे वक्त से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. दोनों लवबर्ड्स की फोटोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल होती है. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने जर्मनी वेकेशन से केएल के साथ क्वॉलिटी टाइम बिताते कुछ तसवीरें शेयर की थी. अब खबर है कि ये कपल शादी के बंधन में बंधने के लिए तैयार है. रिपोर्ट्स की मानें तो अथिया शेट्टी और केएल राहुल की शादी की तैयारियां जोरो-शोरो से चल रही है.

केएल राहुल और अथिया शेट्टी की शादी की तारीख

इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के अनुसार, केएल राहुल और अथिया शेट्टी अगले 3 महीने में या उसके बाद शादी के बंधन में बंध सकते हैं. दोनों के परिवार वाले शादी की तैयारियां कर रहे हैं. दोनों स्टार्स के परिवार ने हाल ही में एक-दूसरे से मुलाकात की थी और यहां तक​कि दोनों शादी के बाद जहां रहेंगे, उसके लिए घर में खोजे जा रहे हैं. शादी को लेकर राहुल के माता-पिता मुंबई में रुके हुए है. दोनों परिवारों के लिए ये ग्रैंड सेलिब्रेशन होगा. शादी की हर छोटी-बड़ी चीज को अथिया खुद देख रही हैं. ये शादी काफी लैविश होने वाली है. फैंस दोनों स्टार्स की शादी का हिस्सा बनने के लिए सुपर एक्साइटेड हैं.

तीन साल से एक-दूसरे को कर रहे हैं डेट

गौरतलब है कि, अथिया और राहुल एकदूसरे को तीन साल से ज्यादा समय से डेट कर रहे हैं और करीब एक साल पहले ही अपने रिश्ते को पब्लिक किया था. पिछले साल केएल राहुल शेट्टी परिवार के साथ अहान शेट्टी की डेब्यू फिल्म तड़प की स्क्रीनिंग पर पहुंचे थे. यह साथ में दोनों की पहली सार्वजनिक उपस्थिति थी.

Also Read: केएल राहुल और अथिया शेट्टी इसी साल करेंगे शादी? साउथ इंडियन स्टाइल में होगी वेडिंग
अथिया ने राहुल के लिए लिखा था प्यार भरा पोस्ट

केएल राहुल और अथिया शेट्टी हमेशा से ही अपने रिश्ते को लेकर मुखर रहा है. अभिनेत्री ने केएल राहुल के बर्थडे पर खास नेट लिखा था, उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर केएल राहुल के साथ तीन फोटोज पोस्ट की है. ब्लैक एंड व्हाइट तसवीरों में दोनों एक दूसरे के साथ काफी खुश दिख रहे है. पहली फोटो में एक्ट्रेस उन्हें साइड से हग किए हुए है. दूसरी तसवीर में दोनों एक- दूसरे का हाथ पकड़कर जगलों में चलते दिख रहे है. तीसरी फोटो में एक्ट्रेस किक्रेटर के साथ सेल्फी लेते दिख रही है. एक्ट्रेस अथिया शेट्टी ने केएल राहुल के साथ तसवीरें शेयर कर प्यारा सा कैप्शन भी लिखा. वो लिखती है, आपके साथ कहीं भी, जन्मदिन मुबारक हो

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel