Khatron Ke Khiladi 13: खतरों के खिलाड़ी टीवी पर सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले रियलिटी शो में से एक है. इसका सीजन 13वां (Khatron Ke Khiladi 13) जल्द ही टीवी पर टेलीकास्ट होगा. शो में टीवी, फिल्मों और ओटीटी की दुनिया से विभिन्न हस्तियां भाग लेते हैं और अपने डर का मुकाबला करते है. रोहित शेट्टी केपटाउन में कंटेस्टेंट के साथ शूटिंग कर रहे है. शो कब टीवी पर आएगा, चलिए आपको बताते है.
इस दिन से शुरू होगा खतरों के खिलाड़ी 13
खतरों के खिलाड़ी 13 को लेकर हर दिन खबरें आ रही है. हाल ही में खबर आई थी कि कुंडली भाग्य अभिनेत्री अंजुम फकीह को इस सीजन का पहला फियर फंदा मिला क्योंकि वह टास्क पूरा नहीं कर पाई. चौथे एलिमिनेशन में अंजुम का पत्ता कट गया. टेली चक्कर की रिपोर्ट के अनुसार, शो 17 जून, शनिवार-रविवार रात 9:00 बजे प्रसारित हो सकता है. हालांकि इसकी कोई पुष्टि नहीं हुई है.
इस शो को करेगा रिप्लेस!
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो खतरों के खिलाड़ी 13 शालीन भनोट के सीरियल बेकाबू को रिप्लेस कर सकता है. ये भी कहा जा रहा है कि रोहित शेट्टी के शो को नया टाइम स्लॉट मिल सकता है. हालांकि मेकर्स की और से इसपर आधिकारिक तरीके से कोई अनाउंसमेंट नहीं हुई है. वहीं, शो में अर्चना गौतम, शीजान खान, रोहित रॉय, शिव ठाकरे, डेजी शाह, साउंडस मौफकीर और अरिजीत तनेजा बचे हुए है.
शिव ठाकरे को मिली इतनी रकम?
पहले कहा जा रहा था कि शिव ठाकरे इस साल सबसे ज्यादा कमाई करने वाले कंटेस्टेंट हैं. बिग बॉस 16 के प्रतियोगी को प्रति एपिसोड 10 लाख रुपये चार्ज करने की सूचना मिली थी, लेकिन सियासत.कॉम की एक रिपोर्ट बताती है कि वह प्रति एपिसोड 6 लाख रुपये चार्ज कर रहे हैं और वह सबसे अधिक भुगतान पाने वाले व्यक्ति नहीं हैं. रिपोर्ट के अनुसार, डेजी शाह खतरों के खिलाड़ी 13 की हाईएस्ट पेड कंटेस्टेंट में से एक हैं. कथित तौर पर, वह प्रति एपिसोड 15 लाख रुपये चार्ज कर रही हैं.