बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) आधिकारिक तौर पर अब पति-पत्नी हो गए हैं. बीते 9 दिसम्बर को राजस्थान के सवाई माधोपुर स्थित सिक्स सेंसेज फोर्ट में दोनों ने शाही अंदाज में सात फेरे लिए. कैट और विक्की ने अपनी शादी की फोटोज फैंस के साथ शेयर किया और इस नए रिश्ते के लिए लोगों से आशीर्वाद मांगा. कैट इस दौरान सुर्ख लाल जोड़े में नजर आ रही थी. वहीं विक्की ने पेस्टल कलर की शेरवानी पहनी थी.
इंडिया टुडे की रिपोर्ट्स की माने तो दोनों जयपुर एयरपोर्ट से प्राइवेट प्लेन से सीधे मुंबई आएंगे और वहां से घर न जाकर सीधा एयरपोर्ट से अपने हनीमून के लिए मालदीव रवाना हो जाएंगे. वहीं कुछ दिन मालदीव में बिताने के बाद दोनों अपनी-अपनी फिल्मों की शूटिंग में बिजी हो जाएंगे.
शादी के बाद शेयर की फोटोज
कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने राजस्थान के सवाई माधोपुर स्थित सिक्स सेंसेज फोर्ट में शाही अंदाज में शादी की. दोनों ने अपनी शादी को काफी प्राइवेट रखा था. उन्होंने मेहमानों को फोन ले जाने तक से मना किया था, जिससे कोई भी फोटोज या फिर वीडियोज लीक न हो. शादी के बाद कैट और विक्की ने साथ मिलकर अपने-अपने इंस्टाग्राम पर शादी की तस्वीरें शेयर कीं.इ न तस्वीरों के साथ विक्की और कैट ने एक नोट भी लिखा- "हमारे दिलों में केवल प्यार और कृतज्ञता है, जो हमें आज इस लम्हे तक ले आई. आप सभी से प्यार और आशीर्वाद की कामना करते हुए हम एक नए सफर की शुरुआत कर रहे हैं."
इतनी हैं कैटरीना कैफ की ब्लू डायमंड रिंग की कीमत
कैटरीना कैफ की फोटोज में उनका रिंग और मंगलसूत्र सुर्खियों में बना हुआ है. एक्ट्रेस ने काले मोतियों, गोल्ड और डायमंड से बना हुआ मंगलसूत्र पहना हुआ था. इसमें 2 डायमंड जड़े हुए और ये डिजाइनर सब्यसाची ने ही डिजाइन किया था. पिंकविला की मानें तो एक्ट्रेस ने जो रिंग पहनी है, वो हीरा का है और उसके बीच में नीलम पत्थर जड़ा है. उसकी कीमत 7.4 लाख है. अंगूठी 'टिफ़नी एंड कंपनी' की है.
Posted By Ashish Lata