Kapil Sharma Show: कपिल शर्मा एक बार फिर से द कपिल शर्मा शो (Kapil Sharma Show) के साथ लोगों को हंसाने वापस आ गए है. शो का नया प्रोमो सामने आया है, जो काफी मजेदार है. इसमें कपिल शादी के बाद वाली जिंदगी के बारे में बताते है. कॉमेडी किंग की बातें सुनकर अर्चना पूरन सिंह की हंसी नहीं रूक पाती. वीडियो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रही है.
द कपिल शर्मा शो के लेटेस्ट एपिसोड
सोनी टीवी ने द कपिल शर्मा शो के लेटेस्ट एपिसोड का वीडियो पोस्ट किया है. वीडियो में कपिल कहते है, जीवन में आपकी जब पत्नी आती है उसके बाद ही तरक्की होती है. इसके बाद कपिल बताते है कैसे कुंवारे लोग कुर्सी पर कपड़े तब तक टांगते हैं जब तक कि वह बीन बैग की तरह न दिखने लगे. उसके बाद पीकर आते है और कहते है कुर्सी चोरी हो गई.
कपिल शर्मा ने बताया शादी के बाद लड़कों का हाल
आगे वीडियो में कपिल शर्मा कहते है, शादी के बाद लड़कों का बाइक पर बैठने का स्टाइल बदल जाता है. शादी के पहले राजेश खन्ना होता है और शादी के बाद इंसान ऐसे हो जाता है. वीडियो पर यूजर्स काफी फनी कमेंट कर रहे है. एक मीडिया यूजर ने लिखा, वाह मजा आएगा नये एपिसोड में. एक ने लिखा, हाहाह सही बोला आपने.
कपिल शर्मा की फिल्म
गौरतलब है कि कपिल शर्मा ने अपनी गर्लफ्रेंड गिन्नी चतरथ से साल 2018 में सात फेरे लिए. दोनों की लव स्टोरी काफी फिल्मी है. कपल के दो बहुत क्यूट बच्चे है, जिनका नाम अनायरा और त्रिशान है. कॉमेडी किंग अक्सर अपने बच्चों और पत्नी के साथ तसवीरें शेयर करते रहते है. उनकी बेटी अनायरा, त्रिशान बहुत ज्यादा क्यूट और प्यारे है. वर्कफ्रंट की बात करें तो कपिल शर्मा की फिल्म ज़्विगाटो का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. फिल्म में कपिल एक फूड डिलीवरी बॉय के रोल में दिखेंगे.